बिहार

bihar

ETV Bharat / city

डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद बोले- समाज के निचले तबके तक विकास पहुंचाना हमारा लक्ष्य - उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद

बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि बिहार सरकार निचले तबके के लोगों के विकास के लिए लगातार प्रयास कर रही है. हम लोग समाज के ऐसे वर्गों को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं जो विकास की मुख्यधारा से भटक गए हैं. पढ़ें पूरी खबर.

तारकिशोर प्रसाद
तारकिशोर प्रसाद

By

Published : Aug 28, 2021, 8:08 PM IST

पटना: अनुग्रह नारायण सामाजिक संस्थान (Anugrah Narayan Samajik Sansthan) में अंतरराष्ट्रीय संस्था अंबेडकर डॉट इन द्वारा एक सेमिनार का आयोजन किया गया. इसमें समाज के निचले तबके के लोगों की आर्थिक और सामाजिक स्थिति के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की गई.

ये भी पढ़ें: नीतीश के विधायक का छलका प्यार, डिप्टी सीएम को कहा I Love You

इस सेमिनार में उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद (Deputy Chief Minister Tarkishore Prasad), बीजेपी विधान पार्षद देवेश कुमार (MLC Devesh Kumar), जदयू प्रवक्ता अजय आलोक (JDU spokesperson Ajay Alok) वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी विकास वैभव (IPS Vikas Vaibhav) भी मौजूद थे. इस दौरान वक्ताओं ने आज के सामाजिक परिवेश में निचले तबके के लोगों की आर्थिक और सामाजिक स्थिति के बारे में अपनी अपनी राय रखी.

सेमिनार में उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद ने कहा कि भारत के संविधान द्वारा कई तरह के अधिकार निचले तबके के लोगों को दिये गये हैं. अभी भी वैसे लोगों को वह अधिकार नहीं मिल पाया है. केंद्र की नरेंद्र मोदी की सरकार इसको लेकर लगातार काम कर रही है. बिहार में भी हम लोग लगातार यह सोचकर काम कर रहे हैं कि सरकारी योजनाओं का लाभ निचले तबके के लोगों को मिले.

देखें रिपोर्ट

हमें उम्मीद है कि आज की परिचर्चा में जो बातें सामने आएंगी, जहां-जहां समस्याएं होंगी, हमारी सरकार बिहार में निचले तबके के लोगों के लिए और ज्यादा काम करेगी. उन्होंने कहा कि लगातार हम लोग समाज के ऐसे वर्गों को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं जो विकास की मुख्यधारा से भटक गए हैं. इस काम को हम लोग जारी रखेंगे. इस तरह के आयोजनों से ऐसे तबके के लोगों के सामाजिक और आर्थिक स्थिति के बारे में पता चल जाता है. जो बातें आज इस परिचर्चा में सामने आई हैं, उसको सरकार संज्ञान में लेकर काम करेगी.

ये भी पढ़ें: बिहार में SC/ST एक्ट के मामलों में ना के बराबर हो रही सजा, जानिए इसके पीछे का कारण

ABOUT THE AUTHOR

...view details