पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद दिल्ली रवाना (Deputy Chief Minister Tar Kishore Prasad Delhi Visit) हुए हैं. बुधवार को पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा सभी राज्य के वित्त मंत्री को बुलाया गया है. दिल्ली में प्री बजट बैठक का आयोजन किया जाना है. कल उसमें भाग लेंगे. पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने बिहार को विशेष राज्य के दर्जे की मांग पर भी अपनी राय रखी.
यह भी पढ़ें- अब मंत्री नारायण प्रसाद ने भी कहा- 'बिहार को विशेष राज्य के दर्जे की जरूरत नहीं.. मिल रहा विशेष मदद'
'केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा सभी राज्यों के वित्त मंत्री को बुलाया गया है. इसके साथ ही 31 दिसंबर को जीएसटी काउंसिल की बैठक दिल्ली में होनी है. उसमें भाग लेने के लिए हम दिल्ली जा रहे हैं. बिहार को जो सहायता मिलनी चाहिए, लगातार केंद्र सरकार सहायता कर रही है. लगातार बिहार आगे बढ़ रहा है. बिहार पर केंद्र की पूरी नजर है. समय-समय पर केंद्र सरकार बिहार को विशेष रूप से सहायता करती रहती है. ऐसे में दिल्ली में कोई मांग नहीं करेंगे.'-तार किशोर प्रसाद, उपमुख्यमंत्री