बिहार

bihar

ETV Bharat / city

उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने की मां दुर्गे की पूजा.. राज्य के खुशहाली की कामना की - बिहार न्यूज

नवरात्र में आम से लेकर खास तक मां के दरबार में हाजरी लगाते हैं. इसी सिलसिले में बिहार की उपमुख्यमंत्री ने पटनदेवी मन्दिर में पूजा की. इस दौरान उन्होंने राज्य के विकास के लिए मां जगदंबा से प्रार्थना की. पढ़ें पूरी खबर...

उपमुख्यमंत्री रेणु देवी
उपमुख्यमंत्री रेणु देवी

By

Published : Oct 11, 2021, 9:28 PM IST

पटनाः बिहार की उपमुख्यमंत्री रेणु देवी (Deputy Chief Minister Renu Devi) ने सोमवार को पटना सिटी स्थित शक्तिपीठ बड़ी पटनदेवी मन्दिर में पूजा-अर्चना की. इस दौरान उन्होंने राज्य के अमन-चैन के साथ प्रगति के पथ पर चलते रहने की मन्नत मांगी.

इन्हें भी पढ़ें- ...जब जेपी आंदोलन से घबरा गई थीं 'आयरन लेडी'

नवरात्र को लेकर पटना के मंदिरों में श्रंद्धालुओं की भीड़ जुट रही है. जहां भक्त मां दुर्गा की आराधना कर अपने व अपने परिवार के लिए मंगल कामना कर रहे हैं, वहीं बिहार की उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने पटनासिटी का दौरा कर आलमगंज स्थित शक्तिपीठ बड़ी पटनदेवी मंदिर पहुंची. यहां उन्होंने मां भगवती की आराधना की.

देखें वीडियो...

इस दौरान मंदिर के महंत विजय शंकर गिरी ने डिप्टी सीएम रेणु देवी को मां भगवती की चुन्नरी देकर सम्मानित किया गया. उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने उपमुख्यमंत्री ने प्रदेश वासियों को दुर्गा पूजा की बधाई दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार तेज रफ्तार से विकास कर रहा है.

इन्हें भी पढ़ें- पेट्रोल चुराकर भग रहे थे अपराधी... दुकानदार ने रोका तो गोली मारकर कर दी हत्या

इन्हें भी पढ़ें- नामांकन करने आई महिला को पकड़कर ले गई पुलिस.. नाटकीय कार्रवाई से अफसर भी हैरान

ABOUT THE AUTHOR

...view details