पटना: बिहार की राजधानी पटना में डेंगू के मामले काफी तेजी से बढ़ (Dengue outbreak in Patna ) रहे हैं. सिर्फ एक दिन में 100 से अधिक मरीज मिलने लगे हैं. बीते 24 घंटे में शहर के तीन बड़े अस्पतालों में ही 115 मरीज मिले हैं. इनमें पीएमसीएच में 38, एनएमसीएच में 38 और आईजीआईएमएस में 39 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं पटना के अन्य सरकारी केंद्रों में भी डेंगू किट से जांच में 50 लोगों से अधिक लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, लेकिन एलाइजा जांच रिपोर्ट को ही स्वास्थ्य विभाग के तरफ से डेंगू पॉजिटिव माना जाता है और यह सरकारी तौर पर पटना के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ही उपलब्ध है.
ये भी पढ़ेंःपटना में दिखने लगा डेंगू का प्रकोप, जानिए इस रोग के पांच प्रमुख कारण
बढ़ते ही जा रहे हैं आंकड़े: पटना में डेंगू के बढ़ते आंकड़ों की बात करें तो अनुमानित आंकड़े के मुताबिक पटना जिले में बीते 24 घंटे में 350 से अधिक डेंगू के मरीज मिले हैं. इनमें प्राइवेट लैब की जांच रिपोर्ट भी शामिल हैं. प्राइवेट लैब की जांच रिपोर्ट सरकार तक नहीं पहुंच रही. वरिष्ठ फिजीशियन डॉ दिवाकर तेजस्वी ने कहा है कि अभी के समय दिन में भी मच्छरों से बचाव करना है. घर में कहीं भी पानी का जमाव नहीं होने दें और जब बुखार शरीर व सिर में दर्द जोड़ों में असहनीय दर्द और शरीर में लाल चकत्ते होने लगे तो डेंगू जांच करा ले. सरकारी अस्पतालों में डेंगू जांच की निशुल्क व्यवस्था है.