पटना: बिहार में प्रतीक्षारत अनियोजित कार्यपालक सहायकों का नियोजन (Recruitment of Executive Assistants in Bihar) पंचायतों में कराने की मांग को लेकर बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी के कार्यालय में प्रदर्शन (Demonstration of executive assistants in Patna) कर रहे एक अनियोजित कार्यपालक सहायक ने आत्मदाह का प्रयास किया. मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने आनन-फानन में उस युवक को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी कार्यालय परिसर के प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियोंकी भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया.
ये भी पढ़ें: पटना में STET अभ्यर्थियों पर पुलिस ने एक बार फिर बरसाई लाठियां, अभ्यर्थियों ने कहा- सरकार बताएं हमारी गुनाह
दर-दर भटक रहे हैं सैकड़ों अभ्यर्थी: दरअसल, नियोजन की मांग को लेकर बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी कार्यालय में जुटे दर्जनों अनियोजित कार्यपालक सहायकों ने जमकर हंगामा और प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे सहायक कार्यपालक का आरोप है कि बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी के दिशा-निर्देश पर बिहार के प्रत्येक जिलों में जिला अधिकारी द्वारा लिखित परीक्षा टाइपिंग से और मूल प्रमाण पत्र की जांच के बाद एक पैनल तैयार किया गया. इसकी वैधता विज्ञापन के अनुसार 3 वर्ष रखी गई. इसी पैनल के जरिए कुछ अभ्यर्थियों का नियोजन भी किया गया. अभी भी सैकड़ों अभ्यर्थी नियोजन के लिए दर-दर भटक रहे हैं.