पटना:राजधानीपटना मेंरेलवे क्रॉसिंग बनाने की मांग (Demand to Build Railway Crossing in Patna) को लेकर सैकड़ों लोगों धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. गया रेलखंड के मसौढ़ी के नदवां रेलवे स्टेशन के पास समपार फाटक बनाने की मांग को लेकर अब लोगों का आंदोलन और भी उग्र हो गया है. ग्रामीण रेलवे स्टेशन के नजदीक धरना पर बैठे हैं. लोगों की मांग है कि रेलवे स्टेशन के बगल में समपार फाटक बनाया जाए. समपार फाटक नहीं होने से 113 गांव के लोगों का आवागमन बाधित हो गया है. दानापुर रेल मंडल प्रशासन की ओर से इन दिनों अवैध रेलवे क्रॉसिंग बंद किया जा रहा है. इसी क्रम में नदवां रेलवे स्टेशन के बगल में रेलवे क्रांसिंग को बंद कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें-ऐसी लापरवाही कहीं पड़ न जाए भारी, पटना-गया रेलखंड पर कोरोना गाइडलाइन की यात्री उड़ा रहे धज्जियां
रेलवे क्रासिंग बंद होने से लोगों को परेशानी: रेलवे क्रासिंग बंद होने से तकरीबन 113 गांव का आना-जाना बंद हो गया है जिससे लोग परेशान हैं. ना कोई स्कूल की गाड़ी जा रही है, ना एंबुलेंस जा रहा है और नहीं रोजी- रोजगार के लिए कोई आ-जा रहा है जिसको लेकर लोग परेशान हैं. ग्रामीणों की माने तो यह मांग लगातार 1996 से चली आ रही है. स्थानीय विधायक, सांसद प्रतिनिधि ने रेल मंत्री से रेलवे क्रासिंग बनाने की मांग की थी लेकिन अभी तक सिर्फ आश्वासन ही मिला है.