पटना: रिट याचिका के निष्पादन तक प्रथम इंटर लेवल संयुक्त प्रतियोगिता (First Inter Level Combined Competitive Examination) परीक्षा 2014 के कउंसलिंग पर रोक लगाने के लिए एक रिट याचिका पटना हाई कोर्ट (Patna High Court) में दायर की गई है.
ये भी पढ़ें-Patna Metro Project: कैसे दौड़ेगी 2024 तक पटना में मेट्रो, जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया नहीं हुई पूरी
याचिका में बिहार स्टाफ सेलेक्शन कमीशन द्वारा काउन्सलिंग के लिये चयनित पिछड़े और अत्यंत पिछड़े वर्गों के अभ्यर्थियों से 31 अक्टूबर 2014 / 13 मार्च, 2016 तक जारी किये गए नॉन क्रीमी लेयर जाति प्रमाण पत्र की मांग को लेकर कमीशन के सचिव के हस्ताक्षर से जारी अधिसूचना को रद्द करने को लेकर आदेश देने का अनुरोध भी किया गया है. याचिका में यह भी कहा गया है कि ऐसी जानकारी विज्ञापन में नहीं दी गई थी. अतः जारी किया गया आदेश पूरी तरह से मनमाना है. इस याचिका के जरिये 11 दिसंबर, 2011 को जारी मेमो के अनुपालन पर रोक लगाने हेतु आदेश देने की मांग किया गया है.
ये भी पढ़ें-भ्रष्टाचार के खिलाफ पोल खोलनेवाले कुलपति प्रोफेसर कुद्दुस ने दिया इस्तीफा