पटना: राजधानी पटना (Patna) के धनरूआप्रखंड में शुक्रवार को पुलिस और पब्लिक में बीच हुई हिंसक झड़प में 4 लोग गोली का शिकार हुए थे. इसमें एक की मौत हो गई थी. इस घटना के बाद इलाके में तनाव है. स्थानीय विधायक रेखा देवी (MLA Rekha Devi) एवं फुलवारी विधायक गोपाल रविदास (MLA Gopal Ravidas) ने शनिवार को मृतक के परिजनों से मुलाकात की. उन्होंने सरकार से मृतक के आश्रित को 50 लाख रुपये एवं एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने की मांग की. इसके साथ आरोपी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की भी मांग की गयी.
ये भी पढ़ें: धनरूआ पुलिस-पब्लिक झड़प: गोलीबारी में युवक की मौत, जांच करने पहुंचे पटना SSP
विधायक गोपाल रविदास ने कहा है कि नीतीश सरकार की पुलिस तानाशाह एवं बेलगाम हो गई है. इसका ताजा उदाहरण धनरूआ थाना क्षेत्र के मोरियावां गांव में देखने को मिला है. यहां पिछले कई दिनों से लगातार शराब कारोबार को लेकर छापेमारी के नाम पर मोरियावां मुसहरी में दलितों को प्रताड़ित किया जा रहा था.
इस पूरे घटनाक्रम को चुनाव प्रचार से जोड़ दिया गया है, जबकि यह घटना 2:30 से 3:00 बजे की है. उसके बाद देर शाम को पुलिस उस रोड़ेबाजी का बदला लेने के लिए पूरे दलबल के साथ गांव में पहुंची. वहां लोगों के साथ मारपीट की गयी और उस दौरान गोली भी चलाई गयी. इससे चार लोग जख्मी हुए हैं. रोहित कुमार नाम के युवक की इस घटना में मौत हो गई है. सरकार से गुजारिश है कि दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई हो और मृतक के परिजनों को 50 लाख मुआवजा एवं नौकरी की सहायता दिया जाये.
ये भी पढ़ें:धनरूआ गोलीकांडः दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ प्रदर्शन, कार्रवाई की मांग