पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने मधेपुरा के सिंघेश्वर मंदिर के पुजारी पहुंचे और धार्मिक न्यास परिषद के अध्यक्ष को हटाने की मांग की. हालांकि मुख्यमंत्री सें मुलाकात नहीं हुई. उन्होंने पार्टियों कार्यलय में अपना आवेदन के साथ अपना नाम भी लिखवाया
वहीं, मधेपुरा के सिंघेश्वर मंदिर के पुजारी का कहना है कि जब से अखिलेश जैन धार्मिक न्यास परिषद के अध्यक्ष बने हैं. तब से मंदिरों में विवाद शुरू हो गया है. पुजारी चाहते हैं कि अवकाश प्राप्त जिला सत्र न्यायाधीश अध्यक्ष बने.
मठों मंदिरों में विवाद बढ़ने का आरोप
बिहार राज्य धार्मिक न्यास परिषद के माध्यम से बिहार में मंदिरों का संचालन होता है. बिहार राज्य धार्मिक न्यास परिषद के अध्यक्ष अखिलेश कुमार जैन हैं. वहीं, सिंघेश्वर मंदिर के पुजारी अभिषेक कुमार आनंद का कहना है कि वर्तमान में धार्मिक न्यास परिषद के अस्थाई अध्यक्ष हैं. ये जैन समुदाय से आने वाले अखिलेश जैन का हिंदू धर्म के प्रति जो कार्य होना चाहिए, वह नहीं कर पा रहे हैं. इनको हटाकर अवकाश प्राप्त जिला सत्र न्यायाधीश को इस पद पर बैठाने की मांग भी कर रहे हैं.