पटना:बिहार में होली का त्योहार खास अंदाज में मनाया जाता है. होली को रंगों से रंगने और झूमने का दिन माना जाता है. बिना नाच गानों के होली का त्योहार फीका लगता है. बिहार में पूरे 2 साल (Holi Celebration In Patna) बाद धूमधाम से होली का पर्व मनाया जा रहा है. होली को लेकर पटना के लोगों में काफी उत्साह है. वहीं, होली पर एक से एक पकवान भी बनाया जाता है जिसमें नॉनवेज खाने वालों की संख्या भी काफी ज्यादा होती है. इसी को लेकर पटना के बोरिंग रोड चौराहे पर चिकन और मटन की दुकानों पर काफी भीड़ देखने को मिली.
ये भी पढ़ें-Happy Holi In Bihar: बिहार में आज जमकर खेली जा रही है होली.. कल भी उड़ेगा गुलाल
बोरिंग रोड में चिकन-मटन दुकानों पर भीड़:पटना में होली को लेकर नॉनवेज की दुकानों पर काफी भीड़ देखने को मिल रही है. काफी संख्या में लोग परिवार के लिए चिकन और मटन खरीदते दिख रहे हैं. बाजारों में खासकर होली के अवसर पर मटन का अलग ही क्रेज होता है. जिसे लेकर आज मटन दुकानों पर भारी संख्या में लोग नजर आ रहे हैं. मटन लेने के लिए लोग सुबह से ही दुकानों में नजर आने लगे थे.