बिहार

bihar

ETV Bharat / city

VIP लीडर ने अपने 'बॉस' पर लगाया घोटाले का आरोप, CM से की मुकेश सहनी के खिलाफ जांच की मांग - मुकेश सहनी के खिलाफ जांच की मांग

विकासशील इंसान पार्टी में बगावत साफ नजर आने लगी है. वीआईपी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष विकास बॉक्सर (VIP Youth State President Vikas Boxer) ने कहा कि वीआईपी चीफ मुकेश सहनी (VIP Chief Mukesh Sahni) को न तो अपनी जाति के लोगों की चिंता और न ही किसी और की. वे मुंबई से सिर्फ पैसे कमाने आए हैं. इसलिए पिछले एक साल में पशुपालन और मत्स्य विभाग में जमकर घोटाले कर रहे हैं.

मुकेश सहनी के खिलाफ जांच की मांग
मुकेश सहनी के खिलाफ जांच की मांग

By

Published : Jan 23, 2022, 3:38 PM IST

Updated : Jan 23, 2022, 5:59 PM IST

पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की तरफदारी कर वीआईपी चीफ मुकेश सहनी(VIP Chief Mukesh Sahni) बुरी तरह फंस गए हैं. सहयोगी दलों के साथ-साथ अपनी ही पार्टी के नेताओं ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. पहले साहेबगंज से विधायक राजू सिंह ने उनके बयान की निंदा की तो अब वीआईपी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष विकास बॉक्सर (VIP Youth State President Vikas Boxer) ने उन पर घोटाले का गंभीर आरोप लगाया है.

ये भी पढ़ें: मुकेश सहनी से VIP विधायक बोले- NDA में रहकर तेजस्वी का गुणगान ठीक नहीं

विकास बॉक्सर ने साफ तौर पर कहा कि मुकेश सहनी अपनी पार्टी के माध्यम से प्राइवेट दुकान चला रहे हैं और ट्रांसफर-पोस्टिंग में पैसा लेने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सहनी पशुपालन और मत्स्य मंत्री बन कर अपनी दुकान चला रहे हैं. तमाम ट्रांसफर-पोस्टिंग और योजनाओं में पैसा लेते हैं. बिना पैसे लिए वो कोई भी काम नहीं करते हैं. उन्होंने सरकार से मुकेश सहनी के खिलाफ जांच की मांग (Demand for Investigation Against Mukesh Sahni) की है.

"मेरे पास 109 लोगों के नाम की लिस्ट है. अगर इस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जांच करवा लें तो ये चारा घोटाले से भी बड़ा घोटाला साबित हो सकता है. मुझे लगता है कि एनडीए सरकार में पिछले एक साल में पशुपालन और मत्स्य विभाग में बहुत बड़ा घपला हुआ है. इसलिए मुकेश सहनी के खिलाफ जांच होनी जरूरी है"- विकास बॉक्सर, प्रदेश अध्यक्ष, वीआईपी युवा मोर्चा

दरअसल, आरजेडी को लेकर मुकेश सहनी से वीआईपी विधायक की राय अलग नजर आ रही है. साहेबगंज विधायक राजू सिंह ने कहा कि जिन लालू यादव की पार्टी प्रमुख ने तारीफ की है, उन्हीं के खिलाफ जनता ने हमें वोट दिया है और हमलोग जीतकर आए हैं. ऐसे में उनकी तरफदारी करने का मतलब है कि जंगलराज का साथ देना, जिसका मैं कभी समर्थन नहीं कर सकता हूं.

साथ ही उन्होंने कहा कि जहां तक नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की तारीफ करने का सवाल है तो अभी उन्होंने सरकार नहीं चलाई है. ऐसे में हम ये बात कैसे कह सकते हैं कि वे किस तरह के फैसले लेंगे या किस तरह जनता के हित में कदम उठाएंगे. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि एनडीए में रहकर आरजेडी या उनके नेता की तारीफ करना उचित नहीं है. मैं जल्द ही मुकेश सहनी से मिलकर सारी चीजों पर विस्तार से बात करूंगा.

ये भी पढ़ें: कभी पीठ में छुरा घोंपने का आरोप लगाकर छोड़ा था तेजस्वी का साथ, क्या फिर महागठबंधन में वापस होंगे मुकेश सहनी?

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Jan 23, 2022, 5:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details