पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की तरफदारी कर वीआईपी चीफ मुकेश सहनी(VIP Chief Mukesh Sahni) बुरी तरह फंस गए हैं. सहयोगी दलों के साथ-साथ अपनी ही पार्टी के नेताओं ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. पहले साहेबगंज से विधायक राजू सिंह ने उनके बयान की निंदा की तो अब वीआईपी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष विकास बॉक्सर (VIP Youth State President Vikas Boxer) ने उन पर घोटाले का गंभीर आरोप लगाया है.
ये भी पढ़ें: मुकेश सहनी से VIP विधायक बोले- NDA में रहकर तेजस्वी का गुणगान ठीक नहीं
विकास बॉक्सर ने साफ तौर पर कहा कि मुकेश सहनी अपनी पार्टी के माध्यम से प्राइवेट दुकान चला रहे हैं और ट्रांसफर-पोस्टिंग में पैसा लेने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सहनी पशुपालन और मत्स्य मंत्री बन कर अपनी दुकान चला रहे हैं. तमाम ट्रांसफर-पोस्टिंग और योजनाओं में पैसा लेते हैं. बिना पैसे लिए वो कोई भी काम नहीं करते हैं. उन्होंने सरकार से मुकेश सहनी के खिलाफ जांच की मांग (Demand for Investigation Against Mukesh Sahni) की है.
"मेरे पास 109 लोगों के नाम की लिस्ट है. अगर इस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जांच करवा लें तो ये चारा घोटाले से भी बड़ा घोटाला साबित हो सकता है. मुझे लगता है कि एनडीए सरकार में पिछले एक साल में पशुपालन और मत्स्य विभाग में बहुत बड़ा घपला हुआ है. इसलिए मुकेश सहनी के खिलाफ जांच होनी जरूरी है"- विकास बॉक्सर, प्रदेश अध्यक्ष, वीआईपी युवा मोर्चा