बिहार

bihar

ETV Bharat / city

सांतवें चरण के शिक्षक नियोजन की मांग, STET- CTET पास उम्मीदवारों का महा आंदोलन

बिहार में सातवें चरण के शिक्षक नियोजन की मांग लंबे समय से जारी है. इसको लेकर पहले भी कई बार आंदोलन हो चुका है. एक बार फिर मांगे पूरी नहीं होने से नाराज शिक्षक अभ्यर्थियों ने पटना में धरना-प्रदर्शन (Protest For 7th Phase Teachers Recruitment) प्रारंभ कर दिया है. प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों का कहना है कि जब तक शिक्षा मंत्री लिखित में कोई आश्वासन नहीं देंगे, आंदोलन चलता रहेगा. पढ़ें पूरी खबर..

शिक्षक नियोजन की मांग
शिक्षक नियोजन की मांग

By

Published : Aug 1, 2022, 5:11 PM IST

पटना:बिहार में सातवें चरण के शिक्षक नियोजन की मांग (Demand for 7th phase Teacher Recruitment) को लेकर शिक्षक अभ्यर्थियों की ओर से एक बार फिर अनिश्चितकालीन आंदोलन राजधानी पटना के गर्दनीबाग में सोमवार से शुरू हो गया है. धरना पर बैठे शिक्षक अभ्यर्थी लगातार सरकार के खिलाफ नारेबाजी (Teacher candidates dharna in Patna) कर रहे हैं. अभ्यर्थियों का आरोप है कि सरकार लगातार वादाखिलाफी कर रही है. केवल वादों का झुनझुना पकड़ाया जा रहा है. शिक्षा मंत्री की तरफ से यह कहा गया कि छठें चरण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद सातवें चरण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. इसके बाद फिर कहा गया कि 31 जुलाई तक नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ करने का टाइम लाइन दिया गया था. 31 जुलाई तक प्रक्रिया नहीं प्रारंभ होने के कारण मजबूरी में हमलोगों आंदोलन प्रारंभ किया है.

पढ़ें-बिहार शिक्षक नियोजन: 7वें चरण की बहाली के लिए प्रदर्शन, CTET-BTET उतीर्ण छात्र धरने पर बैठे

पट

"3 साल से सरकार हम लोगों को बरगला रही है. बार-बार हम लोग आंदोलन कर रहे हैं. धरना स्थल पर आकर धरना दे रहे हैं. सरकार आश्वासन दे रही है, लेकिन हम लोगों का नियोजन सरकार नहीं कर रही है. भीषण गर्मी के बावजूद भी हम लोग धरना स्थल पर डटे रहेंगे, जब तक सरकार नियोजन की तिथि की घोषणा नहीं करेगी."- स्वीटी कुमारी, अभ्यर्थी

बीटीईटी और सीटीईटी उतीर्ण प्रतिभागी कर रहे हैं आंदोलनःआंदोलन में STET और CTET उत्तीर्ण छात्र-छात्राएं शामिल हैं. आंदोलन में शामिल नीतेश पांडे ने कहा कि सरकार बार-बार सिर्फ और सिर्फ आश्वासन दे रही है. जबकि अभी तक सातवें चरण के नियोजन की तिथि की घोषणा नहीं की गई है, जो गलत है. उन्होंने कहा कि अभी तक छठे चरण का जो नियोजन चल रहा था, वह भी पूरी तरह से समाप्त नहीं हो पाया है. कितनी रिक्तियां है. किस तरह सरकार सातवें चरण के नियोजन की घोषणा करेगी. इन सब चीजों को भी सरकार स्पष्ट नहीं कर रही है. अब सब्र का बांध टूट रहा है. इस कारण आज से हमलोगों ने गर्दनीबाग धरनास्थल पर महाआन्दोलन शुरू कर दिया है. जब तक सरकार नियोजन की तिथि घोषित नहीं करेगी, हमलोग यहां ऐसे से डटे रहेंगे.

पढ़ें: पटना में CTET अभ्यर्थियों का हंगामा, कहा- नियोजन नहीं होने तक जारी रहेगा आंदोलन



ABOUT THE AUTHOR

...view details