बिहार

bihar

ETV Bharat / city

दिल्ली में रोक के बाद भी BJP धूमधाम से मनाएगी छठ पूजा, मंगलवार को CM आवास पर प्रदर्शन - ईटीवी न्यूज़

राजधानी दिल्ली में छठ पूजा (Chhath Puja) मनाए जाने को लेकर केजरीवाल सरकार और विपक्ष आमने-सामने हैं. बीजेपी नेता आदेश गुप्ता और मनोज तिवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि दिल्ली में पार्टी छठ पूजा धूमधाम से मनाएगी. पढ़िए पूरी खबर..

etv news today
etv news today

By

Published : Oct 11, 2021, 5:54 PM IST

नई दिल्ली/पटना:दिल्ली में छठ पूजा(Chhath Pooja) के सार्वजनिक आयोजन पर पाबंदी लगाए जाने के बाद भी बीजेपी दिल्ली में छठ पूजा मनाएगी. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने सांसद मनोज तिवारी के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी है.

इसे भी पढ़ें:दिल्ली में बाजार, ठेका और सिनेमा हॉल खुले हैं तो फिर छठ पूजा से परहेज क्यों ? - मनोज तिवारी

राजधानी में छठ पूजा पर रोक लगाने के बाद इस पर राजनीति तेज हो गई है. बीजेपी का कहना है कि वह धूमधाम से छठ पूजा मनाएगी. साथ ही छठ के लिए पूरा इंतजाम भी करेगी. दिल्ली सरकार द्वारा लगाई गई पाबंदियों के विरोध में कल यानी मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास के बाहर धरना प्रदर्शन भी किया जाएगा, जिसमें पूर्वांचल और छठ समितियों से जुड़े लोग शामिल होंगे.

देखें वीडियो

आदेश गुप्ता ने दिल्ली सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस तरह से दिल्ली सरकार ने राजधानी में छठ पूजा के आयोजन के ऊपर रोक लगाई है, वह गलत है. उन्होंने यह भी कहा कि यदि अगले कुछ घंटों के अंदर दिल्ली सरकार के द्वारा छठ पूजा के सार्वजनिक आयोजन के ऊपर रोक नहीं हटाई गई, तो कल सुबह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chif Minister Arvind kejriwal) के घर के बाहर दिल्ली बीजेपी राजधानी में पूर्वांचल और छठ समितियों के साथ मिलकर विशाल विरोध प्रदर्शन करेगी.

दिल्ली सरकार के द्वारा इजाजत दी जाए या ना दी जाए, लेकिन दिल्ली बीजेपी अपने स्तर पर छठ पूजा के आयोजन को लेकर सभी पूर्वांचल और छठ समितियों के साथ मिलकर काम करेगी और पूरे त्योहार को अच्छे से मनाया जाएगा.

इसे भी पढ़ें:मनोज तिवारी बोले- प्रतिबंध के बावजूद दिल्ली में मनाएंगे छठ

मनोज तिवारी (BJP MP Manoj Tiwar) ने कहा कि दिल्ली सरकार को यह भी नहीं पता कि छठ पूजा का आयोजन क्यों किया जाता है और इसका क्या महत्व है. साथ ही छठ व्रतियों के लिए छठ पूजा कितनी महत्वपूर्ण है.

इसे भी पढ़ें:छठ पूजा में रोक पर उठ रहे सवालों का आप ने दिया जवाब, कहा-राजनीति कर रही BJP

छठ पूजा को लेकर राजधानी दिल्ली में सियासी पारा गरमाता जा रहा है. जिस तरह से दिल्ली सरकार के द्वारा छठ पूजा को सार्वजनिक स्थानों पर मनाए जाने को लेकर पाबंदी लगाई गई है, उसके बाद लगातार दिल्ली बीजेपी के द्वारा इस मामले को ना सिर्फ उठाया जा रहा है बल्कि दिल्ली सरकार से सवाल भी पूछे जा रहे हैं कि आखिर राजधानी दिल्ली में हालात सामान्य होने के बाद जब सभी तरह के बाजार खोलने और त्योहार मनाने की इजाजत है तो छठ पूजा मनाने की इजाजत क्यों नहीं दी जा रही है.

आपको बताएं कि नहाए खाए के साथ शुरु होने वाला छठ पूजा का पहला दिन 8 नवंबर, 2021 को है. छठ का दूसरा दिन खरना 9 नवंबर को है. छठ का तीसरा दिन छठ पूजा या संध्या अर्घ्य 10 नवंबर 2021, दिन बुधवार को है. षष्ठी तिथि 9 नवंबर 2021 को शुरु होकर 10 नवंबर को 8:25 पर समाप्त होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details