पटना:एलजेपीआर के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान (LJPR National President Chirag Paswan) के नेतृत्व में लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास का प्रतिनिधि मंडल महामहिम राज्यपाल से मुलाकात किया. दरअसल, लोजपा रामविलास के प्रदेश किसान प्रकोष्ट ने पटना में धरना का कार्यक्रम किया था. जिसमें किसानों के लिए विभिन्न तरह की मांग की गई थी. उसी मांग को प्रतिनिधि मंडल ने राज्यपाल से मिलकर अवगत कराया है. प्रतिनिधि मंडल ने बिहार की बदहाली, बाढ़ और सूखा की समस्या का स्थाई समाधान के लिए राज्यपाल से मांग की है.
ये भी पढ़ें-'बिहार में मध्यावधि चुनाव होकर रहेगा', BJP-JDU के बीच जारी 'सत्ता संघर्ष' पर चिराग का बड़ा दावा
राज्यपाल से मिला LJPR का प्रतिनिधि मंडल:इस दौरान चिराग पासवान ने राज्य सरकार पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की अनदेखी कर रही है. आधा बिहार बाढ़ से परेशान है और आधा प्रदेशसुखाड़ से. गंगा का पानी जो प्रदूषित है, जिसमें आर्सेनिक और फ्लोराइड है. इस पानी को सरकार रुपए खर्च कर फल्गु नदी में ले जा रही है. जहां पर नदी का पानी सल्फर कई बीमारियों का दवा है, वो भी प्रदूषित हो जाएगा. सरकार अभी तक गंगा का पानी पाइप के द्वारा राजगीर तक ले जा चुकी है. गंगा का पानी राजगीर तक ले जाने में घोटाला हुआ है. लोक जनशक्ति पार्टी इसकी जांच कराने की मांग करती है.