पटनाःपद्मश्री कंगना रनौट (Kangana Ranaut) के द्वारा देश को 2014 में आजादी मिलने के बयान दिए जाने के बाद बवाल खड़ा हो गया है. देशभर में कंगना के इस बयान की खूब किरकिरी हो रही है. इस बयान के बाद बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने कंगना से पद्मश्री सम्मान वापस लेने की मांग की तो वहीं उनकी बहू दीपा मांझी ने देसी भाषा में बॉलीवुड अभिनेत्री पर निशाना साधा है.
इसे भी पढ़ें- आजादी को 'भीख' बताने पर मांझी ने लताड़ा, कहा- 'लानत है कंगना पर... अविलंब पद्म श्री वापस लेना चाहिए'
दीपा संतोष मांझी ने ट्वीट करते हुए सीधे-सीधे कंगना रनौट का नाम लेते हुए लिखा "ई कंगना रनौत के पता नहीं है कि एकरा जईसन कलमुंही के हमनी बिहारी गोबर पाथे लायक नहीं बुझते हैं. पद्म सम्मान मिल गया तो शहीदों को ही अपमानित करने लगी. अरे हो देशद्रोही कंगना, औकात है तो ई भाषा बिहार में बोलकर दिखाव, मुंह कीचड़ में ना डुबा दिया तो कहना. लतखोर! शूर्पणखा की बहन कंगना."
बता दें कि स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष को कंगना की ओर से 'भीख' बताने पर पूर्व सीएम और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतनराम मांझी ने बेहद तल्ख लहजा अपनाया था. उन्होंने कहा था कि 'महामहिम राष्ट्रपति जी अविलंब कंगना रनौत से पद्म श्री सम्मान वापिस लेना चाहिए. नहीं तो दुनिया ये समझेगी कि गांधी, नेहरू, भगत सिंह, पटेल, कलाम, मुखर्जी, सावरकर सब के सब ने भीख मांगी तो आजादी मिली. लानत है ऐसे कंगना पर. ऐसे टॉक के लिए माफी मांगे और सभी चैनल कंगना को बैन करें.'