बिहार

bihar

ETV Bharat / city

अग्निपथ योजना को लेकर NDA में महासंग्राम, सहयोगी दलों ने BJP की बढ़ाई मुश्किलें - agneepath protest live

बिहार सबसे ज्यादा युवा आबादी वाला राज्य है और अग्निपथ योजना को लेकर सबसे तीव्र विरोध बिहार में ही हो रहा है. आज छात्रों के बुलाए गए बंद के आह्वान को तमाम विपक्षी दलों ने समर्थन किया. वहीं योजना को लेकर एनडीए के अंदर ही गहरे मतभेद (Deep Differences within NDA) उभर कर सामने आ रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर...

NDA में तकरार
NDA में तकरार

By

Published : Jun 18, 2022, 10:28 PM IST

पटना:भारत सरकार अग्निपथ योजना (Agneepath Scheme of Government of India) के तहत सेना में युवाओं को भर्ती करना चाहती है. बाकायदा प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. सबसे अधिक युवा आबादी वाले राज्य बिहार में अग्निपथ योजना को लेकर सबसे कड़ा विरोध हो रहा है. छात्रों ने पिछले 3 दिनों से बिहार में गदर मचा रखा है. करोड़ों रुपए की सरकारी संपत्ति का नुकसान हुआ है. अकेले दानापुर डिवीजन में 200 करोड़ से ज्यादा रेल की संपत्तियों का नुकसान पहुंचाया गया है.

ये भी पढ़ें-'BJP शासित राज्यों में गोली क्यों नहीं चलवा देते?' ललन सिंह का करारा जवाब सुनिए

अग्निपथ योजना बनी BJP के लिए गले का फांस:अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग को लेकर छात्रों ने आज बिहार बंद किया. कई राजनीतिक दलों ने बंद का समर्थन भी किया. राष्ट्रीय जनता दल, कांग्रेस, वीआईपी, वाम दल की ओर से जहां बंद का समर्थन किया गया था. वहीं, चिराग पासवान और जीतनराम मांझी कानून को रोलबैक करने की मांग कर रहे हैं. अग्निपथ योजना को लेकर भाजपा को सहयोगी दलों का साथ भी नहीं मिल रहा है. जेडीयू जहां अग्निपथ योजना पर पुनर्विचार की बात कह रही है तो वहीं दूसरी सहयोगी पार्टी हम ने भी योजना को वापस लेने की मांग की है.

'अग्निपथ योजना को सरकार शीघ्र वापस ले, योजना छात्रों के हित में नहीं है और इससे देश की सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है. युवाओं के हित में सरकार को फैसले लेने चाहिए.'- जीतनराम मांझी, HAM प्रमुख

'अग्निपथ योजना देश हित में है और इससे युवाओं के भविष्य को हम संवारने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन राजनीतिक दल इसका फायदा उठा रहे हैं, और छात्रों को आंदोलन के लिए भड़का रहे हैं. राजनीतिक दलों को स्पष्ट करना चाहिए कि वह किन बिंदुओं पर संशोधन चाहते हैं.'- कुंदन कुमार, भाजपा विधायक

'राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है. अग्निपथ योजना को लेकर भाजपा अलग-थलग पड़ती दिख रही है. जदयू और हम ने भी साथ छोड़ दिया है. भाजपा के सामने धर्म संकट जैसी स्थिति है.'- रवि उपाध्याय, वरिष्ठ पत्रकार

मांझी ने बढ़ाया BJP पर दबाव: जदयू के अंदर सीएम नीतीश कुमार को छोड़, तमाम बड़े नेता अग्निपथ योजना पर पुनर्विचार की बात कह रहे हैं. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, उपेंद्र सिंह कुशवाहा इस पर केंद्र सरकार से पुनर्विचार करने की बात पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं. वहीं, पार्टी प्रवक्ता अरविंद सिंह का मानना है कि अग्निपथ योजना को लेकर पार्टी ने रुख स्पष्ट कर दिया है.

ये भी पढ़ें-ईटीवी भारत से बोले नितिन नवीन- 'अग्निपथ' पर फैलाया जा रहा भ्रम

ये भी पढ़ें-कृषि कानून के तर्ज पर अग्निपथ योजना वापस ले केंद्र सरकार- जीतनराम मांझी

ये भी पढ़ें-Bihar Bandh : 'अग्निपथ' पर आक्रोश.. रेलवे स्टेशन-पुलिस वाहन फूंके, जानें दिनभर कैसा रहा असर

ABOUT THE AUTHOR

...view details