बिहार

bihar

ETV Bharat / city

रामनवमी को लेकर पटना सज-धजकर तैयार, रंगीन रौशनी.. महावीरी पताका और झालरों से पटा पूरा शहर - जगमगा रहा डाकबंगला चौराहा

बिहार में रामनवमी 10 अप्रैल को मनायी जा रही है. इसको लेकर राजधानी पटना में विभिन्न मंदिरों और उसके आसपास के रास्तों को आकर्षक रूप से सजाया गया है.

रामनवमी
रामनवमी

By

Published : Apr 9, 2022, 11:05 PM IST

पटनाःबिहार में रामनवमी 10 अप्रैल को मनायी जा रही है. रामनवमी को लेकर राजधानी पटना को आकर्षक रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया है. कोरोना संक्रमण काल के बाद लोगों में इस बार रामनवमी को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. पूजा समिति भी अपने-अपने तरीके से आयोजन को भव्य बनाने में जुटा हुआ है. पटना के डाकबंगला चौराहे पर शनिवार से ही संस्कृति कार्यक्रम जारी है.

ये भी पढ़ें: गया में रामनवमी शोभा यात्रा में दिखेगा 'बाबा का बुलडोजर', सैकड़ों की संख्या में लोग होंगे शामिल

मनमोहक लाइटिंग से जगमगा रहा डाकबंगला चौराहाःहनुमान मंदिर की जाने वाली सभी रास्तों को ध्वजा, पताका और लाइटों से सजाया गया है. डाकबंगला चौराहे को मनमोहक लाइटिंग से सजाया गया है. बड़ी संख्या में लोग मौके पर सेल्फी और फोटो ले रहे हैं. लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. लोगों का कहना है कि काफी समय बाद भव्य तरीके से आयोजन किया जा रहा है. शहर में रामनवमी के अवसर पर कई झांकियां निकाली जायेगी. पूजा समिति की तरफ से इस बार विशेष इंतजाम किया गया है. इस बार रामनवमी की झांकी में कई राज्यों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की झांकी देखने को मिलेगा.

पटना के ट्रैफिक में व्‍यापक बदलावः रामनवमी को लेकर राजधानी पटना के ट्रैफिक में व्‍यापक बदलाव किया गया है. 9 अप्रैल की सुबह 8 बजे से लेकर 10 अप्रैल की रात 11 बजे तक नई व्यवस्था बनाई गई है. इसमें डाक बंगला और आर ब्लॉक के साथ अन्य मार्गों पर व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है. जो नई व्यवस्था बनाई गई है, जिसमें फायर ब्रिगेड की गाड़ियां, एम्बुलेंस एवं मरीज, शव वाहनों व अन्य आकस्मिक सेवा को छोड़ कोई भी गाड़ी प्रतिबंधित मार्ग से नहीं जाएगी.

ये भी पढ़ें: पटना में रामनवमी को लेकर प्रशासन अलर्ट, डीजे बजाने पर लगा प्रतिबंध

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details