पटनाःबिहार में रामनवमी 10 अप्रैल को मनायी जा रही है. रामनवमी को लेकर राजधानी पटना को आकर्षक रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया है. कोरोना संक्रमण काल के बाद लोगों में इस बार रामनवमी को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. पूजा समिति भी अपने-अपने तरीके से आयोजन को भव्य बनाने में जुटा हुआ है. पटना के डाकबंगला चौराहे पर शनिवार से ही संस्कृति कार्यक्रम जारी है.
ये भी पढ़ें: गया में रामनवमी शोभा यात्रा में दिखेगा 'बाबा का बुलडोजर', सैकड़ों की संख्या में लोग होंगे शामिल
मनमोहक लाइटिंग से जगमगा रहा डाकबंगला चौराहाःहनुमान मंदिर की जाने वाली सभी रास्तों को ध्वजा, पताका और लाइटों से सजाया गया है. डाकबंगला चौराहे को मनमोहक लाइटिंग से सजाया गया है. बड़ी संख्या में लोग मौके पर सेल्फी और फोटो ले रहे हैं. लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. लोगों का कहना है कि काफी समय बाद भव्य तरीके से आयोजन किया जा रहा है. शहर में रामनवमी के अवसर पर कई झांकियां निकाली जायेगी. पूजा समिति की तरफ से इस बार विशेष इंतजाम किया गया है. इस बार रामनवमी की झांकी में कई राज्यों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की झांकी देखने को मिलेगा.