पटनाः बिहार में कोविड संक्रमण (Covid Infection) की रोकथाम को लेकर लागू कोविड प्रोटोकॉल का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने मंगलवार को सड़क माध्यम से जायजा लिया. इसके बाद अब निगाहें आज की तारीख पर टिकी हैं. क्योंकि संभव है क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक सीएम सूबे में अनलॉक-5 पर फैसला करें.
इसे भी पढ़ें-कोविड प्रोटोकॉल और बाढ़ ग्रस्त इलाकों का बाई रोड जायजा लेने निकले CM
मंगलवार को सीएम ने वैशाली, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर और सारण जिले का जायजा लिया है. अब इसके बाद मुख्यमंत्री आज क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक कर सकते हैं. बैठक में 6 अगस्त को खत्म हो रही अनलॉक-4 की मियाद को लेकर फैसला लिया जा सकता है.
बता दें कि बिहार में अनलॉक-4, 6 अगस्त तक लागू रहेगा. आगे सख्ती बढ़ाने या फिर ढील देने के फैसले के लिए सचिव के स्तर पर 2 दिन पहले सभी जिलों के डीएम से फीडबैक लिया जा चुका है. क्योंकि अभी भी बिहार में कई तरह के प्रतिबंध लागू हैं.