बिहार

bihar

ETV Bharat / city

कैमूर में नदी पार करने के दौरान बुजुर्ग की डूबने से मौत, 12 घंटे बाद शव बरामद

कैमूर में एक बुजुर्ग की नदी में डूबने से मौत (Old Man Died In Kaimur) हो गई. बताया जा रहा है कि भैंस चराने के बाद रोज की तरह भरोखांड नदी को पार करके अपने घर जा रहा था, तभी हादसे का शिकार हो गया. पढ़ें पूरी खबर..

कैमूर
कैमूर

By

Published : Oct 8, 2022, 2:25 PM IST

कैमूर:बिहार के कैमूर में नदी पार करने के दौरान एक बुजुर्ग व्यक्ति की डूबकर मौत (Death Of Old Man by drowning in Kaimur) हो गइ है. काफी मशक्कत से 12 घंटे बाद शव को बरामद किया गया. शव मिलते ही परिजनों में चीख पुकार मच गई. घटना भगवानपुर थाना क्षेत्र के ओरगांव गांव की है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेजा. मृतक की पहचान भगवानपुर थाना क्षेत्र के ओरगांव गांव के निवासी टोखा यादव का 60 वर्षीय पुत्र प्रयाग यादव के रुप में हुई है.

ये भी पढ़ें-किशोर को सेल्फी लेने के सनक पड़ी भारी.. नदी में डूबने से हुई मौत


शव को 12 घंटे बाद निकाला गया बाहर:मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि मृतक भगवानपुर थाना क्षेत्र के ओरगांव गांव निवासी प्रयाग यादव कल शाम को भैंस चराने के बाद रोज की तरह भरोखांड नदी को पार करके अपने घर जा रहा था की पार करने के दौरान नदी में ज्यादा पानी होने के कारण डूब गया. जिसके बाद शव को 12 घंटे के काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया.

पोस्टमार्टम के लिए लाया गया सदर अस्पताल:इसके बाद पुलिस की मदद से शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल (Bhabua Sadar Hospital) लाया गया जहाँ पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनो को सौंप दिया गया. वहीं मृतक के पुत्र जयप्रकाश यादव ने बताया कि घर आने के दौरान नदी को पार करने में पिता जी डूब गए थे. उनको रात भर खोजने के बाद आज सुबह में शव नदी में तैरता हुआ दिखा.

"घर आने के दौरान नदी को पार करने में पिता जी डूब गए थे. उनको रात भर खोजने के बाद आज सुबह में शव नदी में तैरता हुआ दिखा. जिसके बाद पुलिस को सूचना देते हुए पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल में लाया गया है "-जयप्रकाश यादव, मृतक का बेटा

ABOUT THE AUTHOR

...view details