बिहार

bihar

ETV Bharat / city

पटना में एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, जांच में जुटी पुलिस - etv news

पटना में एक युवक की लाश बरामद (Dead Body of Youth Found in patna) हुई है. संदिग्ध परिस्थिति में युवक की मौत बताई जा रही है. मृतक युवक की पहचान हो गई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पटना में एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत
पटना में एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत

By

Published : Feb 27, 2022, 10:59 PM IST

पटना: राजधानी पटना में एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत (Death of a Youth Under Suspicious Circumstances in Patna) हो गई. रूपसपुर थाना क्षेत्र के रूपसपुर नहर रोड में पाया संख्या 177 के पास एक युवक की संदिग्ध हालात में शव बरामद किया गया. स्थानीय लोगों ने युवक की लाश को देखकर रूपशपुर पुलिस को सूचना दी. घटना की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया है. रामजी चक गांधी गली निवासी पप्पू कुमार के रूप में मृतक की पहचान हुई है.

ये भी पढ़ें-पुलिस कस्टडी में पिटाई से युवक की मौत, नाराज परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर किया प्रदर्शन

घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन अनुमण्डल अस्पताल में पहुंचकर शव की पहचान की. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करवाकर परिजन के हवाले कर दिया है. घटना के बारे में रूपशपुर थाना अध्यक्ष मधुसुदन ने बताया कि नहर रोड से पप्पू कुमार का शव बरामद किया गया है. प्रथम नजर में एक्सीडेंट हुई है जिससे युवक की मौत हुई है. अभी स्पष्ट रूप से कुछ कहा नहीं जा सकता. मौत कैसे हुई है जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें-पटना के गुरुजी ने सफाईकर्मी महिला के साथ किया अप्राकृतिक यौनाचार, गिरफ्तार

ये भी पढ़ें-पटना में रफ्तार का कहर, ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत

नोट: इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details