बिहार

bihar

ETV Bharat / city

पटना में कोरोना से रविवार को 11 मौतें, मरने वालों में 1 ब्लैक फंगस संक्रमित भी शामिल - pmch latest news

बिहार में कम होते संक्रमण दर के बीच पटना के विभिन्न मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में कोरोना से रविवार को 11 मरीजों की मौत कोरोना के कारण हुई. इस बीच ब्लैक फंगस के भी मामले बढ़ रहे हैं. सबकुछ जानिए इस रिपोर्ट में...

PMCH
PMCH

By

Published : May 31, 2021, 7:48 AM IST

पटनाःराजधानी पटना ( Patna ) के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में रविवार को कोरोना ( Covid-19 ) से 11 मरीज की मौत हुई है. पटना एम्स ( Patna AIIMS ) में कोरोना से 5 मरीजों की मौत हुई है, जिसमें 3 पुरुष और 2 महिलाएं शामिल हैं. जबकि IGIMS में भी 5 मरीजों की मौत हुई है. इनमें से एक एक मरीज ब्लैक फंगस से भी संक्रमित था. पीएमसीएच में वैशाली निवासी 57 वर्षीय मरीज नवल किशोर की कोरोना से मौत हो गई. वहीं एनएमसीएच के लिए दिन राहत भरा रहा. यहां एक भी मरीज की मौत नहीं हुई.

इसे भी पढ़ेंःबढ़ेगा Lockdown या Unlock होगा बिहार? सीएम नीतीश आज ले सकते हैं फैसला

पीएमसीएच का क्या हाल?
पीएमसीएच ( PMCH ) में अभी 17 मरीज आईसीयू वार्ड में भर्ती हैं. जिसमें 7 नए मरीज रविवार को एडमिट हुए हैं, जबकि 10 मरीज डिस्चार्ज भी हुए हैं. 17 मरीजों में 15 अलग-अलग जिलों के हैं. जनवरी के बाद से अस्पताल में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 320 पर पहुंच गया है. ब्लैक फंगस के मामले की बात करें तो पीएमसीएच में रविवार को 8 नए मरीज एडमिट हुए हैं, और अब 70 बेड के वार्ड में 20 मरीज ब्लैक फंगस के हो गए हैं. हालांकि अभी भी पीएमसीएच में ब्लैक फंगस के मरीजों का सर्जिकल ट्रीटमेंट नहीं हो रहा है. सर्जरी के लिए मरीजों को एम्स या आईजीआईएमएस रेफर किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ेंः अनलॉक की तरफ बढ़ता बिहार: 2 जून से पूरे समय के लिए खुलेंगे सचिवालय के दफ्तर

बिहार में घट रहा कोरोना संक्रमण दर
प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 100494 सैंपल की जांच हुई है, जिसमें से 1475 संक्रमित मिले हैं. इनमें से राजधानी पटना में सर्वाधिक 161 नए मरीज मिले हैं. बीते 24 घंटे में 4130 लोगों कोरोना से स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में रिकवरी रेट बढ़कर 96.67% हो गया है. प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना से 52 मरीजों की मौत हुई है. अब प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5104 हो गया है. वर्तमान समय में प्रदेश में कोरोना के 21084 एक्टिव मरीज हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details