पटना:गया रेलखंड के डुमरी हॉल्ट के पास पटरी पर युवक का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. घटनास्थल पर देखते ही देखते सैकड़ों की तादाद में लोगों की भीड़ जमा हो गई. आनन-फानन में लोगों द्वारा तारेगना रेल पुलिस को पूरे घटना की जानकारी दी गई, जिसके बाद सूचना पर तारेगना रेल पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जाच-पड़ताल शुरू कर दी है.
पटना: रेल पटरी पर मिला युवक का शव, हत्या की आंशका - dumri halt
डुमरी हॉल्ट के पास पटरी पर युवक का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं, पुलिस की ओर से हत्या की आंशाका जताई गई है.
railway track
पुलिस की माने तो युवक के गले पर गहरे निशान थे, जिससे ये प्रतीत हो रहा था कि युवक की हत्या कर शव को पटरी पर फेंक दिया गया है, हालांकि यह जांच का विषय है.
मामले की छानबीन कर रही पुलिस
पुलिस की माने तो हत्या की वजह प्रेम प्रसंग ये कोई आपसी विवाद हो सकता है. बहरहाल पुलिस हर बिंदु पर छानबिन कर रही है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.