बिहार

bihar

ETV Bharat / city

लाहौल में बीआरओ के JE का शव बरामद, सेना के स्निफर डॉग ने की मदद - रंगवे नाला

27 जुलाई को लाहौल घाटी के उदयपुर क्षेत्र में हुई भारी बारिश और भीषण बाढ़ के चलते रंगवे नाला में बहे 3 लोगों में से आज एक व्यक्ति का शव बरामद कर लिया गया है.

kullu
kullu

By

Published : Aug 5, 2021, 10:55 PM IST

कुल्लू/पटना: जिला लाहौल स्पीति के उदयपुर उपमण्डल के तोजिंग नाला में गत 27 जुलाई को लाहौल घाटी के उदयपुर क्षेत्र में हुई भारी बारिश और भीषण बाढ़ के चलते रंगवे नाला में बहे 3 लोगों में से आज एक व्यक्ति का शव बरामद कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें- हथकड़ी से बचने की कोशिश ने शराब तस्कर को ओढ़ाया कफन, लोगों ने पुलिस जीप फूंका

उपायुक्त लाहौल-स्पीति नीरज कुमार ने बताया कि सेना के स्निफर डॉग की मदद से चलाए गए इस खोज अभियान के तहत आज उनका शव बरामद कर लिया गया है. उनकी पहचान बीआरओ के जूनियर इंजीनियर राहुल कुमार के रूप में हुई है. राहुल कुमार बिहार के निवासी थे.

बता दें कि 27 जुलाई को लाहौल घाटी के तोजिंग नाला में 10 लोग बाढ़ की चपेट में आ गए थे, जिसमें से 7 लोगों के शव पहले ही बरामद किए गए थे. वहीं, बाकी लापता तीन लोगों की तलाश लगातार जारी थी. लाहौल स्पीति प्रशासन के द्वारा इसके लिए सेना के खोजी कुत्तों की भी मदद ली गई और अब बीआरओ के जेई का शव बरामद कर लिया गया है. इसके अलावा अभी भी दो लोग लापता चल रहे हैं. जिनकी तलाशी के लिए सर्च अभियान लगातार जारी है. उपायुक्त नीरज कुमार ने कहा कि अभी भी लापता लोगों के लिए तलाशी अभियान जारी है.

ये भी पढ़ें:कांग्रेस करेगी पदाधिकारियों के कार्यों का आकलन, काम न करने वालों को पद से हटाने की चेतावनी

ABOUT THE AUTHOR

...view details