बिहार

bihar

ETV Bharat / city

अज्ञात अपराधियों ने की युवक की हत्या, पोस्टमॉर्टम के लिए शव पटना रेफर - ,पोस्टमॉर्टम के लिए शव को रेफर किया गया पटना

रातभर घर नहीं लौटने से परेशान सुधीर के परिजनों ने रविवार की सुबह रानीतालाब थाना और पालीगंज डीएसपी मनोज कुमार पांडेय को घटना की जानकारी दी.

dead body of a man found in kaab village
dead body of a man found in kaab village

By

Published : Jan 12, 2020, 9:47 PM IST

पटना : राजधानी में अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है. पटना के रानी तालाब थाना क्षेत्र के काब गांव के बधार से एक युवक का शव बरामद हुआ है. मृतक की पहचान रानी तालाब थाना के काब गांव निवासी सुरेंद्र सिंह के बेटे सुधीर कुमार के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि युवक सोन नदी से बालू निकासी कर बेचने का कारोबार करता था.

शनिवार रात से गायब था युवक
घटना के बारे में मृतक के परिजन ने बताया कि शनिवार की देर शाम तक युवक गांव में ही था. देर रात तक घर नहीं आने पर उसे कई बार फोन किया गया. लेकिन कोई जबाब नहीं मिला. रात भर के इंतजार के बाद भी सुधीर घर नहीं लौटा. जिसके बाद रविवार की सुबह परिजनों ने रानी तालाब थाना और पालीगंज डीएसपी मनोज कुमार पांडेय को पूरी घटना की जानकारी दी.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया शव
घटना की जानकारी मिलने के बाद डीएसपी पुलिस बल के साथ हरकत में आए. सुधीर के मोबाइल फोन की लोकेशन को ट्रेस कर उसकी खोज बीन शुरू की गई. घंटों मशक्कत के बाद काब गांव के पूर्वी बधार से सुधीर का शव बरामद किया गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए पालीगंज अनुमंडल अस्पताल भेज दिया गया. जहां किसी कारणवश पोस्टमॉर्टम नहीं हो सका, जिसके बाद शव को पटना रेफर कर दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details