बिहार

bihar

ETV Bharat / city

पटना में सिर कटी लाश मिलने से सनसनी, शव की पहचान में जुटी पुलिस - Patna Crime News

पटना में सिर कटा शव मिलने (Dead Body found in Patna) से इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस शव की शिनाख्त करने में जुटी हुई है, लेकिन अभी तक शव की पहचान नहीं हो पाई है. पढ़ें पूरी खबर..

पटना में सिर कटी लाश मिली
पटना में सिर कटी लाश मिली

By

Published : Jan 6, 2022, 12:48 PM IST

Updated : Jan 6, 2022, 12:56 PM IST

पटना:राजधानी पटना में सिर कटी लाश मिली (Beheaded Dead Body found in Patna) है, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. मामला बेऊर थाना क्षेत्र के नत्थूपुर बधार का है. जहां एक व्यक्ति का धड़ मिला है, जिसका सिर गायब है. सिर कटी लाश मिलने से लोग दहशत में हैं.

ये भी पढ़ें-पटना में संदिग्ध हालत में मिला युवक का शव, मौत की वजह जानने में जुटी पुलिस

दरअसल, पटना के नत्थूपुर गांव के बाधार से बेऊर पुलिस ने एक व्यक्ति का सर कटी शव बरामद किया है. बताया जाता है कि गांव के किसान जब बधार में सुबह अपने खेत घूमने गए थे, जहां उन्होंने पानी से भरे पइन में एक शख्स का सिर कटा का शव देखा. जिसके बदन पर कपड़े भी नहीं थे. इसे देखते ही देखते आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और स्थानीय थाना को सूचना दी गई. ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि एक व्यक्ति का शव पानी में पड़ा हुआ है, लेकिन उसका सिर नहीं है.

बेउर पुलिस ने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और शव को पानी से भरे पइन से निकाल कर आसपास के लोगों से पहचान कराने की कोशिश की. लेकिन, सिर नहीं होने से शव की पहचान नहीं हो पाई है. वहीं, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना पीएमसीएच भेज दिया है और शव के बारे में जांच पड़ताल शुरू कर दी है कि आखिर हत्या करके ये शव कहां से लाया गया है.

ये भी पढ़ें-Bhagalpur Crime News: पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किया लूट मामले का खुलासा, 3 गिरफ्तार

वहीं, स्थानीय निवासी भुत्ताली राय ने बताया कि कोई हत्या कर फेंक दिया है, अभी पहचान नहीं हो पाई है. मौके पर पहुंचे सब इंस्पेक्टर आलोक प्रसाद ने बताया कि सूचना मिली है कि इलाके में एक शव बरामद किया गया है, जिसका सिर नहीं है, पूरे मामले की जांच की जा रही है.

नोट:इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Jan 6, 2022, 12:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details