नई दिल्ली: बिहार के मधुबनी (Madhubani) के एक गांव में एक महिला काे उसका पति और ससुराल वाले बेरहमी से पीटते हैं. उसे कैद करके रखा है और उसे खाना या पानी भी नहीं देते. उसने किसी तरह से यह खबर अपने घर वालाें काे दी. परिजनों ने दिल्ली महिला आयोग (Delhi Commission for Women) से संपर्क किया. बताया कि लड़की की जान को खतरा है और उसके ससुराल वाले उसको जिंदा जलाने की साज़िश रच रहे हैं.
पढ़ेंःCCTV में मासूम की पिटाई करती दिखी महिला, DCW ने जारी किया नोटिस
मामले की गंभीरता और महिला की जान को खतरा देख आयोग (Delhi Commission for Women) ने शिकायत मिलने के 12 घंटे के भीतर ही पीड़ित महिला को रेस्क्यू किया और महिला को सुरक्षित दिल्ली अपनी मां के पास पहुंचाया. आयोग ने जब लड़की से बात की तो उसने आयोग को ये भी बताया कि उसके पति के अन्य महिलाओं के साथ अवैध संबंध थे और जब पीड़िता ने इसका विरोध किया, तो उसे उसके पति और ससुरालवालों ने प्रताड़ित किया.
पीड़िता ने बताया कि DCW (Delhi Commission for Women) की टीम बिलकुल ठीक समय पर उसको बचाने आ गई नहीं तो उसके ससुराल वाले उसको बस जिंदा जलाने ही वाले थे और उन्होंने लकड़ी और मिट्टी के तेल का प्रबंध कर लिया था. डीसीडब्ल्यू अध्यक्ष स्वाति मालीवाल (DCW President Swati Maliwal)और सदस्य फिरदौस ने आयोग के कार्यालय में रेस्क्यू की गई महिला से मुलाकात की, पीड़िता ने आयोग को यह भी बताया कि उसका पति दिल्ली में भी उससे संपर्क करने की कोशिश कर रहा है और उसे धमका भी रहा है.