पटना:बिहार में सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन ( Single use plastic ban in Bihar ) लगाने की समय सीमा बढ़ा दी गई है. पहले 15 दिसंबर 2021 से ही प्रतिबंध लगाने की घोषणा की गई थी, लेकिन सरकार ने आखिरी वक्त में ऐलान किया कि अब 1 जुलाई 2022 से प्लास्टिक के निर्माण, इस्तेमाल और वितरण पर प्रतिबंध लगेगा.
ये भी पढ़ें: बिहार में सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन, खरीदने और बेचने पर लगेगा जुर्माना
दरअसल, केंद्र सरकार ने 1 जुलाई 2022 से पूरे देश में सिंगल यूज प्लास्टिक को प्रतिबंधित करने की घोषणा की है. बिहार में प्लास्टिक व्यवसायियों की ओर से लगातार प्लास्टिक बैन की तारीख बढ़ाने की मांग की जा रही थी. इनका कहना था कि उन्हें भी अगले साल 30 जून तक का मौका दिया जाए, ताकि वे नई तकनीक के मुताबिक अपने आप को अपग्रेड कर सकें, जिससे बिहार में बायोडिग्रेडेबल डिस्पोजेबल कप-प्लेट आदि का प्रोडक्शन शुरू कर सके.
ऐसे में अब सिंगल यूज प्लास्टिक और थर्माकोल के इस्तेमाल पर 1 लाख का जुर्माना या 3 महीने की कैद की सजा हो सकती है. बिहार के पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के सिंह प्रधान सचिव दीपक कुमार सिंह ने बताया कि 'सिंगल यूज प्लास्टिक और थर्मोकोल पर्यावरण के लिए अत्यंत नुकसानदायक है. यही वजह है कि इन्हें प्रतिबंधित किया जा रहा है. यह आसानी से नष्ट नहीं होते हैं.
''अब यह भूमि जल को भी प्रभावित कर रहे हैं. प्लास्टिक के छोटे-छोटे कण मनुष्य के शरीर में पहुंच रहे हैं और विभिन्न तरह की बीमारियों की वजह बन रहे हैं. लिहाजा सरकार ने बिहार में सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन लगाने का डिसिजन लिया है. ''- दीपक कुमार सिंह, प्रधान सचिव, पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग