पटना: दरभंगा शौचालय आवंटन घोटाला (Darbhanga toilet allotment scam) के आरोप में जांच में दोषी पाए गए कई पार्षदों की कुर्सी चली गई. दरभंगा नगर निगम की महापौर बैजंती देवी खेड़िया और उपमहापौर बदरूज्जमां खान समेत स्थाई समिति के सदस्यों को पद मुक्त कर दिया गया है. नगर विकास विभाग ने कड़ी कार्रवाई करते हुए ये आदेश जारी किया है.
ये भी पढ़ें-LNMU परिसर में मिली शराब की बोतलें, रजिस्ट्रार ने मामले से झाड़ा पल्ला
नगर विकास एवं आवास विभाग ने यह कार्रवाई प्रमंडलीय आयुक्त की जांच रिपोर्ट के बाद की है. इस पूरे मामले की शिकायत पार्षद मधुबाला सिन्हा और पूर्व पार्षद प्रदीप गुप्ता समेत कई प्रमंडलीय आयुक्त से की थी. आयुक्त ने पूरे मामले की जांच रिपोर्ट नगर विकास विभाग को भेजी, जिसके बाद नगर विकास विभाग ने यह कार्रवाई की है.
प्रदीप गुप्ता और शंकर प्रसाद जायसवाल वार्ड पार्षद (वार्ड नंबर 41) और अन्य वार्ड पार्षदों ने दरभंगा प्रमंडलीय आयुक्त को शिकायत की थी कि दरभंगा नगर निगम (Darbhanga Municipal Corporation) की महापौर सशक्त स्थाई समिति और तत्कालीन नगर आयुक्त ने दरभंगा नगर निगम में 9 शौचालयों की बंदोबस्ती में नियमों को नजरअंदाज कर 27 लाख रुपए की अनियमित छूट दी है.