पटना: राजद सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Prasd Yadav) बुधवार शाम परिवार के साथ दिल्ली रवाना हो गए. विधानसभा उपचुनाव परिणाम के एक दिन बाद ही वे दिल्ली चले गए. वे दिल्ली में ही परिवार के साथ दिवाली मनाएंगे. वहीं, एनडीए खेमे से उन पर हमले तेज हो गए हैं. जेडीयू विधायक गोपाल मंडल के बाद हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने लालू परिवार पर तंज कसा है. दानिश ने कहा कि बिहार में खेला कर सत्ता परिवर्तन की बात कह कर आये थे. चुनाव हारते ही राजनीतिक भगोड़े की तरह वे दिल्ली चले गये हैं.
इन्हें भी पढ़ें-दिल्ली रवाना हुए लालू, राजधानी में ही परिवार संग मनाएंगे दिवाली
हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा है कि लालू प्रसाद यादव ने बिहार आते ही बयान दिया था कि बिहार में खेला करने आए हैं. यहां सत्ता परिवर्तन होगा. हम सत्ता में आएंगे. चुनाव हारते ही सपरिवार दिल्ली चले गए हैं. यह एक राजनीतिक भगोड़े का काम है.
जनता शुरू से ही यह बात जान रही है कि तेजस्वी एक प्रवासी बिहारी की तरह ही बिहार आते हैं. फिर यहां से गायब हो जाते हैं. हम प्रवक्ता दानिश ने कहा कि लालू प्रसाद यादव दिल्ली जा रहे हैं. आप वहां स्वस्थ रहें. परिवार के साथ रहें, लेकिन बिहार में जिस तरह से विकास हो रहा है, निश्चित तौर पर उसको देखने के लिए समय-समय पर राज्य में आया करें.
इन्हें भी पढ़ें-जेडीयू MLA गोपाल मंडल का तेजस्वी-तेजप्रताप पर हमला, कहा- दोनों में नेता बनने के गुण नहीं
हम प्रवक्ता दानिश रिजवान ने आगे कहा कि बिहार में क्या-क्या हो रहा है, क्या-क्या पटना और राजगीर में बना है.. लालू जी को उसको देखने जरूर जाना चाहिए. हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा चाहता है कि समय-समय पर लालू जी पटना आएं और विकास को देखकर जाएं, जिससे उन्हें अपने राज्य के बारे में और उनके राज के समय का एहसास होता रहे.