पटना:बिहार में जहरीली शराब पीने से लगातार लोगों की मौत (Continuous Death of People Due to Poisonous Liquor in Bihar) हो रही है. विपक्ष इसको लेकर सरकार पर निशाना साध रहा है और सरकार से जवाब मांगा रहा है. विपक्ष का आरोप है कि आखिर ये कैसी शराब बंदी है जिसमें शराब पीकर लोग मर रहे हैं इसको लेकर हम प्रवक्ता दानिश रिजवान (HAM Spokesperson Danish Rizwan) ने प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि ये विपक्ष की साजिश है. उपचुनाव में हार मिलने के बाद विपक्ष के लोग इस तरह से सरकार को बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं.
ये भी पढ़ें-बेतिया में जहरीली शराब पीने से 15 लोगों की मौत, परिजनों से मिले नीतीश के मंत्री
हम प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा कि-'इसमें कुछ अधिकारी भी शामिल हैं. सरकार उनको चिन्हित कर कार्रवाई करने का काम कर रही है लेकिन जिस तरह की घटना सूबे में जहरीली शराव के कारण हुआ है इसमें विपक्ष का पूरा हाथ है. सारी घटनाओं पर सरकार की नजर है और दोषी पर कार्रवाई तो होगी ही लेकिन जिस तरह का कांड हो रहा है इसको अगर आप सही से देखेंगे तो पता चल जाएगा कि जहरीली शराब कौन बनाया है कैसे खुलेआम इसको परोसा जा रहा था. सभी की जांच होगी और कहीं ना कहीं कार्रवाई होगी लेकिन सच्चाई यही है कि सरकार को बदनाम करने के लिए विपक्ष की ये साजिश है.'
ये भी पढ़ें-सिंगापुर में भी गूंज रहे छठी मईया के गीत, सात समंदर पार आकर भी नहीं भूले अपनी संस्कृति