पटना:हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा प्रवक्ता दानिश रिजवान (HAM spokesperson Danish Rizwan) ने राष्ट्रीय जनता दल पर जोरदार हमला किया है. उन्होंने कहा कि बिहार में 70 प्रतिशत आपराधिक वारदात को अंजाम आरजेडी कार्यकर्ता देते हैं, जिसका उदाहरण रोहतास में लोहे के पुल चोरी जैसी घटना है. दानिश रिजवान ने कहा कि ऐसी घटना का तेजस्वी ट्वीट करते हैं और घटना को अंजाम देने में आरजेडी कार्यकर्ताओं का हाथ होता है. जब यह बात साबित हो जाती है तो फिर आरजेडी नेता की बोलती बंद हो जाती है. जनता देख रही है कि बिहार में विधि व्यवस्था को कौन पार्टी के लोग बिगाड़ने की कोशिश करता है.
ये भी पढ़ें-रोहतास में पुल चोरी मामला: सिंचाई विभाग का SDO और RJD नेता समेत 8 गिरफ्तार
''रोहतास में जो पुल की चोरी हुई, उस घटना को आरजेडी के कार्यकर्ताओं ने अंजाम दिया है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी सरकार पर आरोप लगा रहे थे. सच्चाई सामने आई तो सब चुप हैं. यही राजनीति आरजेडी के लोग बिहार में बैठकर कर रहे हैं, लेकिन ये पब्लिक है सब जानती है और समय-समय पर जनता इनको वोट के माध्यम से जवाब भी देते है, लेकिन ना आरजेडी के नेता, ना ही कार्यकर्ता इस पर अमल करते हैं.''-दानिश रिजवान, प्रवक्ता, हम