पटना: मंगलवार कोतारापुर और कुशेश्वरस्थान उपचुनाव(Tarapur and Kusheshwarsthan By-elections) का परिणाम आएगा. इस दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी की आशंका के बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi yadav) खुद कुशेश्वरस्थान में मौजूद रहेंगे. वहीं, उनके इस फैसले पर सत्ता पक्ष ने सवाल उठाए हैं. हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) के प्रवक्ता दानिश रिजवान (Danish Rizwan) ने कहा कि उनके जाने से कानून-व्यवस्था बिगड़ सकती है. यह किसी भी पार्टी की संस्कृति नहीं रही है.
ये भी पढ़ें: मंगलवार को उपचुनाव की मतगणना: यही रात अंतिम यही रात भारी, हर खेमे में बेचैनी
हम प्रवक्ता दानिश रिजवान ने तेजस्वी यादव के कुशेश्वरस्थान जाने पर तंज कसते हुए कहा कि आरजेडी (RJD) ने अपनी हार मान ली. उन्होंने कहा कि जिस तरह से नेता प्रतिपक्ष वहां जा रहे हैं, उससे साफ लगता है कि हारने पर उन्होंने वहां रहकर कानून-व्यवस्था को भंग करने का मन बना लिया है.
हम प्रवक्ता ने इसे गलत कदम बताते हुए कहा कि तेजस्वी यादव को समझना चाहिए कि जनता ने उन्हें रिजेक्ट किया है. पहले से जनता उनके पिता और माता के राज को देखा है और अब फिर से वैसी ही गलती उन्हें नहीं करनी चाहिए.
ये भी पढ़ें: नीतीश पर तेजस्वी के गंभीर आरोप, बोले- फिर की है काउंटिंग में धांधली की तैयारी, नहीं होने देंगे सफल
दानिश ने कहा कि बिहार की जनता विकास के साथ है. बिहार में विकास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के नेतृत्व में हुआ है और आगे भी होता रहेगा. उन्होंने कहा कि तेजस्वी ने जो आरोप लगाए हैं, उसकी असलियत जनता जानती है. उनके क्षेत्र में रहने से या नहीं रहने से कुछ नही होगा. हां ये जरूर है कि कानून-व्यवस्था को लेकर स्थानीय प्रशासन को मशक्कत करनी पड़ सकती है. वैसे जनता एनडीए
दरअसल आरजेडी का आरोप है कि राज्य सरकार ने इस बार भी 2020 विधानसभा चुनाव की तरह धांधली की पूरी तैयारी की है. इसी आशंका को देखते हुए जहां तेजस्वी खुद कुशेश्वरस्थान (Kusheshwarsthan) में मौजूद रहेंगे, वहीं प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) तारापुर (Tarapur) में काउंटिंग के दौरान मुस्तैद रहेंगे, ताकि प्रशासन कोई गड़बड़ी नहीं कर पाए.