बिहार

bihar

ETV Bharat / city

नवरात्रि 2019: डांडिया पर झूमी राजधानी, गया में जमकर थिरकी महिलाएं - Navratri 2019

पटना समेत राज्य के कई जिलों में नवरात्रि के मौके पर डांडिया उत्सव का आयोजन किया गया. इस मौके पर सैंकड़ों महिलाएं, गृहणियों के अलावा युवतियों ने हिस्सा लेते हुए जमके धमाल मचाया.

नवरात्रि 2019

By

Published : Oct 5, 2019, 10:08 AM IST

पटना/गया: राजधानी समेत राज्य के कई जिलों में नवरात्रि पर्व घूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. शुक्रवार रात पटना और गया में भी डांडिया उत्सव का आयोजन किया गया. इसमें सैंकड़ों महिलाएं, गृहणियों के अलावा युवतियों ने हिस्सा लेते हुए जमके धमाल मचाया. इस दौरान महिलाएं भक्ति गीतों पर घंटो थिरकीं.

पटना में कप्लस ने मचाई धूम

पटना में कप्लस ने मचाई धूम
राजधानी में नवरात्रि के मौके पर कई जगहों पर डांडिया का आयोजन किया गया. पटना सिटी में सेवांजली की ओर से आयोजित डांडिया नाइट कार्यक्रम में कई कपल्स ने डांडिया में जमके धमाल मचाया. इस मौके पर एक से बढ़कर एक फिल्मी गानों की धुन पर डांस कर कपल्स ने समां बांध दिया. इस दौरान युवा जोड़ों में डांडिया खेलने को लेकर एक अलग उत्साह देखने को मिला.

गया में जमकर थिरकी महिलाएं

गया में जमकर थिरकीं महिलाएं
जिले में स्टार इवेंट के जरिए डांडिया उत्सव का आयोजन किया गया. नगर निगम के मेयर गणेश पासवान, डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव और सीआरपीएफ कमांडेंट सोहन सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उदघाटन किया. इस कार्यक्रम में सैंकड़ों कपल्स और युवतियों ने हिस्सा लिया. इस दौरान पारपंरिक ड्रेस पहनकर गोला बनाकर डांडिया खेला. कार्यक्रम में कोलकाता से आए डांसरों ने अपनी परफार्मेंस से समां बांध दिया. इस दौरान मेयर गणेश पासवान, डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव, सीआरपीएफ कमांडेंट सोहन सिंह, अभिनेत्री सना, मुंबई से आए डीजे जॉकी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details