बिहार

bihar

ETV Bharat / city

वर्कशॉप के लिए पटना पहुंची डांसिंग सेंसेशन ऋषिका सिंह, बच्चों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा - dance workshop

ऋषिका ने बताया कि उन्होंने तीन साल की उम्र से ही डांस शुरू कर दिया था. वह डांस में देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी अपना नाम कमाना चाहती हैं.

डांसर ऋषिका सिंह

By

Published : Jun 3, 2019, 6:44 PM IST

पटना:राजधानी में बिहार के बच्चों की डांसिंग प्रतिभा को निखारने के लिए एक वर्कशॉप चल रहा है. इस वर्कशॉप में डांसिंग फेम ऋषिका सिंह बतौर प्रशिक्षक पहुंची हैं. उन्होंने कहा कि बिहार के बच्चे बहुत प्रतिभाशाली हैं. उन्हें केवल सही मार्गदर्शन की जरूरत है.

डांसर से बात करते ईटीवी भारत संवाददाता

ऋषिका सिंह छत्तीसगढ़ की रहने वाली हैं. वह पटना वर्कशॉप के लिए आई हैं. कार्यक्रम के दौरान ऋषिका ने अपने डांस से लोगों का मन भी मोहा. ऋषिका के वर्कशॉप में शामिल बच्चों ने भी कत्थक, वेस्टर्न और कई अन्य शैलियों में और बॉलीवुड के गानों पर परफॉर्मेंस देकर हॉल में मौजूद लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया.

डांसर से बात करते ईटीवी भारत संवाददाता

कई रियालिटी शो में आ चुकी हैं नजर
डांसिंग सेंसेशन ऋषिका ने कम उम्र में काफी प्रसिद्धि हासिल कर ली है. वह माइकल जैक्सन को अपना आइडल मानती हैं. ऋषिका ने बताया कि उन्होंने तीन साल की उम्र से ही डांस शुरू कर दिया था. वह डांस में देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी अपना नाम कमाना चाहती हैं. वह कई रियालिटी-शो का हिस्सा रह चुकी हैं. वह डीआईडी लिटिल मास्टर, इंडियांज डांसिंग सुपर स्टॉर और डीआईडी-4 में भी नजर आ चुकी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details