पटना: पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज और जबलपुर के रास्ते दानापुर और पुणे के बीच समर स्पेशल ट्रेन (Danapur-Pune Summer Special Train) का परिचालन शुरू किया जाएगा. पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने जानकारी दी है कि ग्रीष्मकालीन छुट्टियों के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर दानापुर और पुणे के बीच एक समर स्पेशल 01039/01040 पुणे-दानापुर-पुणे स्पेशल ट्रेन का परिचालन करने का निर्णय लिया गया है.
ये भी पढ़ें: क्या चलती ट्रेन में इंटरनेट सेवाओं का आनंद ले सकेंगे यात्री, सुनिए रेल मंत्री का जवाब
ये स्पेशल ट्रेन पुणे से 13.04.2022 से 08.06.2022 तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को और दानापुर से 15.04.2022 से 10.06.2022 तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को परिचालित की जाएगी. गाड़ी संख्या 01039 पुणे-दानापुर स्पेशल ट्रेन पुणे से बुधवार को 21.30 बजे खुलकर शुक्रवार को 04.30 बजे दानापुर पहुंचेगी. वहीं वापसी में गाड़ी संख्या 01040 दानापुर-पुणे स्पेशल ट्रेन दानापुर से शुक्रवार को 06.30 बजे खुलकर शनिवार को 18.45 बजे पुणे पहुंचेगी.
ये भी पढ़ें: उद्धाटन होते ही भारत-नेपाल के बीच दौड़ी 'मैत्री ट्रेन', PM मोदी और नेपाली PM देउबा ने दिखाई हरी झंडी