दानापुर:राजधानी पटना के दानापुर (Crime In Danapur) में पुलिस ने बीती देर रात गोला रोड के सैनिक कॉलोनी स्थित होटल ड्रीम ईन गेस्ट हाउस में अपराध की योजना बनाते हुए चार अपराधियों को पकड़ा है. इनके पास से एक पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस, दस पुड़िया ब्राउन शुगर और तीन मोबाइल समेत आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया गया है. पुलिस ने (Hotel Dream Inn Guest House) मैनेजर को भी गिरफ्तार किया है
ये भी पढ़ेंःपटना में चौकीदार की गोली मारकर हत्या, घर से निकलते ही बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग
मिली थी गुप्त सूचनाा: दानापुर एएसपी अभिनव धीमन (Danapur ASP Abhinav Dhiman) ने पत्रकारों को बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि गोला रोड के सैनिक कॉलोनी स्थित होटल ड्रीम ईन गेस्ट हाउस के एक कमरे में अपराधियों जुटे हुए हैं. सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष कमलेश्वर प्रसाद सिंह के नेतृत्व में मेघनाथ गुप्ता और रामाचंद्र सिंह पटेल के साथ पुलिस बल के साथ देर रात होटल में छापेमारी की गई. होटल के कमरा संख्या 108 में से चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
कई आपत्तिजनक सामान बरामद:अपराधियों के पास से एक देसी पिस्तौल, दो बोर का गोली, दस पुड़िया ब्राउन शुगर, तीन मोबाइल और कई आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया है. गिरफ्तार सुलतानपुर सिपाही भगत स्कूल के पास निवासी राजा कुमार उर्फ बबलू, सुलातनपुर कोईरी टोला निवासी प्रकाश कुमार, सगुना नदी पर निवासी रॉकी कुमार, सुलतानपुर निवासी उत्कर्ष कुमार को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार राजा के पास एक देसी पिस्तौल व दो गोली बरामद किया गया. रॉकी के पास 6 पुड़िया ब्राउन शुगर, प्रकाश के पास से 2 पुड़िया ब्राउन शुगर व उत्कर्ष के पास से दो पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया गया.
होटल मैनेजर को भी किया गिरफ्तार:होटल मैनेजर के मोबाइल से पता चला है कि उनके होटल में देह व्यापार का धंधा भी चलता था. चारों अपराधी जिस होटल के रूम में ठहरे थे. होटल मैनेजर पंकज ने किसी कमरा को आवंटित नही किया था, इसलिए शक के घेरे में होटल मैनेजर पंकज कुमार लोदीपुर चांदमारी शाहपुर निवासी को गिरफ्तार किया गया हैं.
"होटल मैनेजर पंकज ने होटल में ठहराने के लिए किसी कमरा को आवंटित नही कराया गया ओर कमरा आवंटित किए बिना किसी व्यक्ति को होटल मैनेजर द्वारा दिये जाना आपराधिक पृष्ठभूमि में शामिल रहने का परिलक्षित करता है. गिरफ्तार रॉकी, राजा, प्रकाश व उत्कर्ष पूर्व से भी अपराधिक इतिहास रहा है और चेन स्कैनचर में जेल जा चुका है"-अभिनव धीमन, एएसपी, दानापुर
पढ़ें- फोन पर आरोपी ने कहा- लड़के की फोटो भेजो.. फिर किशोर को पीट-पीटकर मार डाला