बिहार

bihar

ETV Bharat / city

पटना: दानापुर पुलिस ने 4000 लीटर देसी शराब किया नष्ट, एक दर्जन से ज्यादा भट्टियां भी ध्वस्त - Complete Liquor Ban in Bihar

बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद शराब का कारोबार धड़ल्ले से जारी है. राजधानी पटना में पुलिस अवैध शराब को लेकर विशेष अभियान चला रही है. इसी कड़ी में दानापुर पुलिस ने एक दर्जन से ज्यादा देसी शराब की भट्टी को तोड़-फोड़ करते हुए 4000 लीटर देसा शराब विनष्ट किया है.

एक दर्जन से ज्यादा देसी शराब की भट्टी ध्वस्त
एक दर्जन से ज्यादा देसी शराब की भट्टी ध्वस्त

By

Published : Dec 5, 2021, 6:01 PM IST

पटना:बिहार में पूर्ण शराबबंदी(Complete Liquor Ban in Bihar) है. इसके बावजूद सूबे में शराब बेचने और बनाने का कारोबार जारी है. शराब पीने वालों की भी कमी नहीं है.पुलिस ऐसे लोगों पर कार्रवाई भी कर रही है. ताजा घटना में राजधानी पटना की दानापुर पुलिस (Danapur Police) ने अशोपुर मुसहरी में लगभग 4,000 लीटर महुआ घोल बरामद कर नष्ट किया है. साथ ही एक दर्जन देसी शराब की भट्टी को भी ध्वस्त किया गया है.

ये भी पढ़ें-वैशालीः परिजनों का दावा- 'शराब पीने से हुई मौत', पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का कर रही इंतजार

राजधानी पटना में पुलिस अवैध शराब को लेकर विशेष अभियान चला रही है. इसी कड़ी में दानापुर थाना अध्यक्ष ने एक टीम गठित कर शराब और शराब कारोबारियों की धर-पकड़ करने में जुटी है. पुलिस देसी शराब भट्टियों को ध्वस्त कर रही है. थाना क्षेत्र के लखनिबीघा, गोसाईं तोला, अशोपुर मुसहरी में देशी शराब को बंद करवाने में लगी है. वहीं, गोसाई टोला में कई देसी शराब भट्टी को ध्वस्त किया गया है. आशोपुर मुसहरी में एक दर्जन से ज्यादा देशी शराब की भट्टी को तोड़-फोड़ करते हुए 4000 हजार लीटर देशी शराब पुलिस ने विनष्ट किया है.

ये भी पढ़ें-बिहार सरकार ने फिर सुधारी गलती, एक दिन में कोरोना से मौत के आंकड़े में करीब ढाई हजार का इजाफा

बिहार में पूर्ण शराबबंदी हैं. इस शराबबंदी को सफल बनाने में बिहार पुलिस ने भी एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया है, लेकिन बिहार में आये दिन कहीं ना कहीं किसी थाना क्षेत्र में देसी-विदेशी शराब की बरामदगी का सिलसिला जारी है.

'रविवार को थाना क्षेत्र में तीन जगहों पर देसी शराब के अड्डों पर छापेमारी करते हुये एक दर्जन से ज्यादा भट्टी को ध्वस्त किया गया है. लगभग 4000 हाजर लीटर देसी शराब विनष्ट किया गया है. साथ ही ये अभियान चलता रहेगा.'- अजित कुमार साहा, दानापुर थाना अध्यक्ष

ये भी पढ़ें-दरभंगा में बिहार का दूसरा एम्स.. डीएमसीएच की 200 एकड़ जमीन पर होगा निर्माण

बता दें कि साल 2016 में नीतीश सरकार ने बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू किया था. शराबबंदी को लागू करने के लिए कड़े कानून बनाए गए हैं. 5 साल बीत जाने के बाद भी शराबबंदी मूर्त रूप नहीं ले सकी, बल्कि जहरीली शराब से मौत का सिलसिला बढ़ गया.

ये भी पढ़ें-मसौढ़ी में धान की खरीदारी में नमी बनी बाधक, 13 में से 6 पैक्स में ही अधिप्राप्ति की हुई शुरुआत

ये भी पढ़ें-पटना में सीटी यूनिवर्सिटी के काउंसलिंग सेंटर का उद्घाटन, सभापति बोले- इससे छात्रों को होगा फायदा

बिहार में मद्य निषेध अर्थात् शराब से जुड़ी कोई भी शिकायत टाल फ्री नंबर 15545 पर की जा सकेगी.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details