पटनाःदानापुर अधिवक्ता संघ आंदोलन (Danapur Advocates on Strike) कर रहे हैं. इसी कारण दानापुर कोर्ट में सात दिनों से न्यायिक काम ठप (Judicial Work Stopped in Danapur Court) है. यहां के अधिवक्ता मुख्य रूप से चुनिंदा मामलों से जुड़ें केसों को पटना व्यवहार न्यायालय में केंद्रीकृत करने से नाराज हैं. दानापुर अधिवक्ता संघ केसों को पटना में केंद्रीकृत करने के फैसले को वापस लेने, न्यायिक पदाधिकारियों के रिक्त पदों को भरने सहित 6 सूत्री मांगों को पूरा करने की मांग कर रहे हैं.
इन्हें भी पढ़ें- बिहार के इस जिले में महिलाओं को दी जा रही पैराग्लाइडिंग की ट्रेनिंग, बोलीं- आकाश में उड़ना बेहद ही रोमांचक
दानापुर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सफदर हयात ने बताया कि हमारा आंदोलन जारी है. प्रत्येक दिन हमारे पांच सदस्य धरने पर बैठे रहे हैं. अध्यक्ष सफदर हयात ने आगे कहा कि मांगे पूरी नहीं होने पर अनशन किया जाएगा. दानापुर अधिवक्ता संघ ने एक बैठक कर उत्पाद एवं मद्वनिषेध अधिनियम, परक्राम्य लिखित अधिनियम 1881, पॉस्को अधिनियम, विद्युत अधिनियम, हरिजन अत्याचार निवारण अधिनियम, धारा 376 मादवि कि सुनवाई को केन्द्रीकृत कर पटना व्यवहार न्यायालय में किये जाने पर विरोध जताया है.