पटना: बिहार में कोरोना संक्रमण काफी तेजी से अपना पांव पसार रहा है. आए दिन हजारों की संख्या में लोग संक्रमित हो रहे हैं. राजधानी पटना में भी हर तरफ त्राहिमाम मचा हुआ है. कई ऐसे परिवार हैं जिनके सभी सदस्य कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. इनमें से कई का इलाज अस्पताल में चल रहा है तो कोई घर पर ही अपना इलाज करवा रहे हैं. ऐसे में इन परिवारों को खाना भी ठीक से नसीब नहीं हो रहा है. राजधानी पटना के ऐसे पीड़ित लोगों की मदद के लिए ब्लड मैन के नाम से विख्यात मुकेश हिसारिया दधीचि देहदान समिति के साथ मिलकर पीड़ित परिवार के घर तक भोजन पहुंचा रहे हैं.
पहले ही दिन 100 लोगों तक पहुंचाया खाना
दधीचि देहदान समिति के विमल ने बताया कि पहले दिन करीब 100 लोगों को खाना पहुंचाया गया है. अब उनका प्रयास है कि वे 400-500 ऐसे परिवारों तक भोजन पहुंचा सकें. वहीं, मुकेश हिसारिया ने बताया कि हमारे कुछ वॉलिंटियर्स हैं, जो लगातार काम में लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि हमने दो हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है, जिस पर लोग अगर कोई सूचना देते हैं तो हम उन तक भोजन पहुंचाते हैं. इसकी शुरुआत होते ही काफी लोग हमसे जुड़ने लगे हैं. कई लोगों ने अपने-अपने मोहल्लों में क्वारंटाइन में रह रहे परिवारों तक भोजन पहुंचाने का जिम्मा भी उठाया है. वह हमारे यहां से आकर भोजन ले जाते हैं और उन परिवारों तक पहुंचाते हैं.
यह भी पढ़ें: पप्पू यादव ने कोविड अस्पताल का किया निरीक्षण, कहा- ANMMCH बन गया है मौत का कुआं
दाह संस्कार में पहुंचे लोगों को भी करा रहे भोजन
वहीं, उन्होंने बताया कि अभी के समय में श्मशान घाट में काफी संख्या में लाइनें लगी रहती हैं. लाइनों में खड़े लोगों को भी खाने की व्यवस्था हम कर रहे हैं. शुक्रवार को हमने करीब 40 ऐसे परिवार तक खाना पहुंचाया जो श्मशान घाट पर लाइन में खड़े थे. खाना के साथ-साथ हम ग्लव्स, मास्क और सैनिटाइजर भी पीड़ित लोगों और उनके परिवारों के बीच मुहैया करा रहे हैं. इसकी शुरुआत कल से हो गई है. यह मुहिम तब तक चलेगी जब तक लोगों को मदद की जरूरत रहेगी.