पटना: राजधानी पटना से सटे दानापुर में दबंगों की मनमानी का मामला सामने आया है. दानापुर छावनी क्षेत्र के 35 गैंड स्क्वायर रोड में स्थित दबंगों ने पूर्व सैनिक पारसनाथ दूबे का बंद घर का ताला तोड़कर कब्जा कर लिया (Dabangs Occupy Soldier House In Danapur ) है. इस संबंध में पूर्व सैनिक की पत्नी प्रभावती देवी ने स्थानीय थाना में नामजद मामला दर्ज कराया है. वहीं, पुलिस ने अब तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है.
इसे भी पढ़ें : बिहार विधान परिषद चुनाव: NDA और महागठबंधन में टिकट पर पेंच फंसा, उम्मीदवारों की मुश्किलें बढ़ाएंगे बागी!
बताया जाता है कि थाने के गैंड स्क्वायर रोड निवासी व एयरफोर्स से सार्जेंट पद से सेवानिवृत पारसनाथ दूबे पूरे परिवार के साथ 1997 से रह रहे थे. दर्ज प्राथमिकी में प्रभावती देवी ने बताया कि मेरे पति पारसनाथ दूबे की तबीयत खराब होने पर अपनी पुत्री के पास मुंबई इलाज कराने गए थे. इसी दौरान दबंगों ने जबरन मकान का ताला तोड़कर घर में घुसकर कब्जा कर लिया. घर में रखा सारा सामान भी गायब कर दिया. उन्होंने बताया कि घर में काम करने वाली दाई ने फोन पर घटना की जानकारी दी.