पटना:यास तूफानको लेकर बिहार में 25 से 30 मई तक भारी बारिश हो सकती है. वैसे बिहार आते-आते तूफान की तीव्रता समाप्त हो जाएगी. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने यास तूफान को लेकर बिहार को अलर्ट किया है. तूफान का असर सीमांचल सहित पूरे बिहार पर पड़ेगा.
ये भी पढ़ें-यास तूफान का असर: बिहार में यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी, कई जिलों में आकाशीय बिजली के साथ बारिश की संभावना
सीमांचल में सुबह से हो रही बारिश
'यास' तूफान के कारण मंगलवार सुबह से बिहार के कई जिलों में बारिश हो रही है. पूर्णिया, अररिया, किशगनंज, कटिहार, सहरसा, सुपौल, बांका, मुंगेर, जमुई, लखीसराय, खगड़िया, और मधेपुरा सहित सीमांचल व कोसी के इलाकों में भी सुबह से बारिश हो रही है.
ये भी पढ़ें-'यास' का असर, कटिहार से कोलकाता के बीच सभी ट्रेंने रद्द
इससे पहले, भारत मौसम विज्ञान विभाग ने चक्रवाती तूफान यास को लेकर बिहार के मुख्य सचिव व आपदा प्रबंधन विभाग को पत्र लिखकर कहा है कि बिहार के किस हिस्से में तूफान का असर किस स्वरूप में दिखेगा.
बारिश के साथ वज्रपात की आशंका
तूफान के दौरान 25 से 30 मई के बीच बिहार में गरज के साथ तेज आंधी चलेगी. बारिश के साथ वज्रपात की भी आशंका है. तूफान की वजह पेड़ उखड़ सकते हैं. बिजली वितरण व्यवस्था प्रभावित हो सकती है. राज्य के निचले भागों में जलजमाव भी हो सकता है. कम विजिबिलिटी की वजह से कुछ हद तक विमानों के परिचालन में भी बाधा उत्पन्न हो सकती है.
पटना मौसम विभाग की माने तो यास तूफान का असर दक्षिण, मध्य व पूर्वी बिहार में ज्यादा पड़ सकता है. 27-28 मई को दक्षिण व पूर्वी बिहार के साथ साथ उत्तर-पूर्वी बिहार पर भी तूफान का प्रभाव पड़ेगा. बिहार के कई जिलों में 25 से 30 मई के बीच मूसलधार बारिश की आशंका है.