पटना:राजधानी पटना मेंएजी कॉलोनी के निवासी डॉ. रजनीश कुमार के खाते से जालसाजों ने ऐनीडेस्क ऐप (Any desk App) के जरिए 86,317 रुपए उड़ा लिए हैं. जिसकी शिकायत उन्होंनेसाइबर क्राइम सेल (Cyber Crime Cell) और संबंधित बैंक को की है. लेकिन, अब तक उनकी समस्या का समाधान नहीं हो पाया है. दरअसल, कई ऐप की जानकारी आम इंसान को नहीं होने के कारण लोग जालसाजों के चंगुल में फंस जाते हैं और उन्हें अपना पैसा गंवाना पड़ता है.
ये भी पढ़ें-Cyber Crime: बिहार में बढ़ रही साइबर ठगी, सावधानी हटी तो हो जाएगा खाता खाली
साइबर एक्सपर्ट अभिनव सौरभ की मानें तो ऐनीडेस्क ऐप से रिमोट के द्वारा साइबर फ्रॉड किसी भी व्यक्ति के मोबाइल, डेक्सटॉप या लैपटॉप को आसानी से एक्सेस कर लेते हैं. दरअसल, डॉक्टर ने अपनी क्रेडिट कार्ड के बकाया 2000 रुपए को क्रेड एप के माध्यम से जमा किया था. वो रुपए जमा तो हो गये लेकिन बाउंस दिखने लगा. इसके बाद उन्होंने फिर से बकाया राशि को जमा किया. उसके बाद उनको जानकारी मिली कि बाउंस किए गए रुपए जमा हो गए हैं.
जब उन्होंने रिफंड के लिए कस्टमर केयर से कांटेक्ट किया तो साइबर अपराधी ने कस्टमर केयर बनकर उनके खाते से पैसों की निकासी कर ली. जानकारी के अनुसार जैसे ही साइबर अपराधियों ने डॉक्टर रजनीश को ऐप डाउनलोड करने की सलाह दी. वैसे ही ऐनीडेस्क ऐप को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर लिया. साइबर फ्रॉड ने रिमोट से एक्सेस कर सारे पैसे उनके खाते से निकाल लिए.