पटनाः बिहार में इन दिनों बड़े अधिकारी से लेकर नेता तक साइबर ठगों के निशाने पर हैं. इन बड़े और नामचीन लोगों के नाम से फेक सोशल मीडिया अकाउंट बनाकर साइबर ठग लोगों से पैसे ऐंठ रहे हैं. इस बार इन ठगों के निशाने पर बिहार सरकार में मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझीके बड़े बेटे संतोष कुमार सुमन हैं. राज्य सरकार के मंत्री के नाम से साइबर क्रिमनलों के द्वारा फेसबुक आईडी बनाकर विभिन्न तरीकों से रुपये की मांगने का मामला सामने आये है.
इसे भी पढ़ेंःबिहार के ADG के नाम से साइबर ठगी, FAKE अकाउंट बनाकर लोगों से मांग रहे हैं पैसे
क्या है मामला?
दरअसल बिहार के लघु सिचाई विभाग, अनुसूचित जाति-जनजाति मंत्री व पूर्व मुख्यमंत्री सह इमामगंज विधायक जीतन राम मांझी के पुत्र डॉ संतोष कुमार सुमन के नाम से एक फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर रुपये मांगने का मामला सामने आया है. मंत्री डॉ सुमन का पहले से एक फेसबुक आइडी है जो एक्टिव है. उसी नाम से अपराधियों द्वारा दूसरा आईडी बना कर लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा जा रहा है.
फेसबुक मैसेंजर के जरिये बैंगलोर के किसी बैंक का अकांउट नंबर भी दिया जा रहा है और लोगों से रुपये मांगे जा रहे हैं. इस आईडी से मंत्री के परिचित, कार्यकर्ता व संबंधियों को निशाना बनाया जा रहा है. डॉ सुमन के एक परिचित से ठगों ने पच्चीस हजार रुपये की मांग की थी. मैसेंजर पर अपराधियों ने लिखा कि गूगल पे, पेफोन या पेटीएम से वे ये पैसे भेज सकते हैं, उक्त रुपये कल वापस कर दिए जाएंगे.
मंत्री ने की लोगों से अपील
इस मामले के बारे में लघु सिंचाई व अनुसूचित जाति-जनजाति विभाग के मंत्री संतोष कुमार सुमन ने बताया यह जानकारी हमें मिली है, कोई बंगलुरु का बैंक एकांउट नंबर देकर पैसे मांग रहा है. साइबर क्राइम सेल में इसकी शिकायत कर आवश्यक कार्रवाई कराई जाएगी. मंत्री ने लोगों से इपील की है कि वे उस फर्जी फेसबुक पर किसी को भी पैसे नहीं दें एवं मित्रता के रिक्वेस्ट को भी स्वीकार नहीं करें.
पहले भी कई नामचीन लोग रहे हैं निशाना पर
राज्य सरकार के मंत्री के नाम पर रूपए मांगे जाने का खुलासा होने के बाद से हा कई ऐसे लोग सतर्क हो गए, जो रूपए देने वाले थे, बता दें कि यह पहला ऐसा मामला नहीं है जब साइबर ठगों के निशाना पर कोई बड़ा नाम है. हाल ही में बिहार के एक आईपीएस अधिकारी को भी साइबर ठगों ने अपना निशाना बनाया था.