पटना: बिहार सहित पूरे देश में इन दिनों साइबर फ्रॉड (Cyber Fraud) के नए-नए तरीकों को इजाद कर अपराधी आम लोगों के खाते (accounts) से उनके रकम उड़ा रहे हैं. साइबर अपराधी (Cyber Criminals) मोबाइल हैक (Mobile Hack) कर भी लोगों के पैसे की निकासी कर रहे हैं और मुद्रा लोन (Mudra loan) के नाम पर भी खाते से रुपये उड़ाने का गोरखधंधा इन दिनों खूब किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-Patna News: मोबाइल हैक कर साइबर अपराधियों ने महिला के खाते से उड़ाए 5 लाख 35 हजार रुपये
साइबर अपराधी मुद्रा लोन के तहत लोन स्वीकृत होने की सूचना लोगों को मैसेज के माध्यम से दे रहे हैं. इसके साथ ही लिंक भेज रहे हैं. इसके लिए उन लोगों ने डिजिटल एप तक लांच कर दिया है. अगर किसी व्यक्ति ने इस मैसेज को सच मानकर लिंक पर क्लिक कर दिया, तो उनके खाते में जमा राशि की निकासी हो जा रही है. मिल रही जानकारी के अनुसार साइबर अपराधी छोटे दुकानदार या व्यापारी को ज्यादा निशाना बना रहे हैं.
ये भी पढ़ें-Cyber Crime: साइबर अपराधियों ने चेक क्लोन कर पटना कॉलेज के खाते से उड़ाए 62 लाख 80 हजार रुपये
राजधानी पटना के कंकड़बाग के पीसी कॉलोनी निवासी व्यवसाई निर्मल कुमार के खाते से जलसाजों ने मोबाइल हैक कर 38 हजार रुपये की निकासी कर ली. निर्मल कुमार ने बताया कि निकासी का मैसेज तक उनके मोबाइल पर नहीं आया और उन्होंने अपने खाते के संबंध में किसी से भी कोई जानकारी साझा नहीं की है.
ये भी पढ़ें-पटना: मामा के खाते से भांजे ने उड़ाया 11 लाख रुपये, जांच में जुटी पुलिस
इस संबंध में निर्मल कुमार ने साइबर क्राइम सेल को शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने शिकायत में कहा कि जब अपना पासबुक अपडेट करवाया तो पता चला कि उनके खाते से 38 हजार की निकासी की गई है. ज्यादातर मामलों में प्राथमिकी दर्ज कराने में लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है और अगर मामला दर्ज भी हो जाए तो रकम की वापसी ज्यादातर मामलों में नहीं हो पाती है. कहीं ना कहीं साइबर अपराधियों के चाल में फंसकर प्रतिदिन आम लोग अपनी मेहनत की कमाई गंवा रहे हैं.
कुछ दिन पहले भी राजधानी पटना के पीरबहोर थाना में एक मामला दर्ज करवाया गया है. दरअसल ओमान में सॉफ्टवेयर इंजीनियर मोहम्मद परवेज अख्तर के खाते से साइबर अपराधियों ने 5 लाख 86 हजार रुपये की निकासी विगत 16 अगस्त को कर ली थी. उन्होंने अपनी शिकायत में बैंक प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है.
ये भी पढ़ें-Muzaffarpur Crime: बैंकिंग धोखाधड़ी के नए मॉड्यूल का खुलासा, 82 लाख रुपये बरामद, 4 गिरफ्तार