पटना:साइबर अपराधी रोज नए-नए तरीकों से लोगों को ठग रहे हैं. कभी किसी के अकाउंट से पैसे की निकासी हो जाती है. तो किसी के क्रेडिड कार्ड से शॉपिंग कर ली जाती है.
ये भी पढ़ें - सजग रहने पर ही रुकेगा साइबर फ्रॉड, आर्थिक अपराध ईकाई ने जारी किया जागरूकता कैलेंडर
साइबर ठग से बिहार के नेता भी नहीं अछूते रहे हैं. जदयू नेता व पूर्व मंत्री संजय झा का फेक फेसबुक अकाउंट चलाया जा रहा है. इस बाबत उन्होंने पुलिस को सूचित भी किया है. संजय झा ने ट्वीट किया, ''आवश्यक सूचना: कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा मेरे नाम व तस्वीर का इस्तेमाल कर फेसबुक पर फेक अकाउंट चलाया जा रहा है. अनुरोध है कि ऐसी संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मुझे दें और सिर्फ मेरे ऑफिशियल फेसबुक पेज http://facebook.com/SanjayJhaJDU/ से जारी पोस्ट और मैसेज पर भरोसा करें, @bihar_police.''
बता दें कि इससे पहले बिहार के पूर्व मंत्री जय कुमार सिंह का फेक आईडी बनाकर फेसबुक पर लोगों से धन उगाही करने की कोशिश की थी. हालांकि, जानकारी मिलते ही जय कुमार सिंह ने विशेषज्ञों से राय ली और पुलिस को सूचना दी. जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन का भी फेक एकाउंट बनाया गया था.
ये भी पढ़ें - साइबर फ्रॉड के शिकार हो रहे जदयू नेता, पूर्व मंत्री की फेक आईडी बनाकर धन उगाही की कोशिश