बिहार

bihar

ETV Bharat / city

पूर्व मंत्री संजय झा की फेक फेसबुक आईडी बनाकर ठगी की कोशिश - fake ID of sanjay jha

जदयू के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व मंत्री संजय झा के नाम पर फेक फेसबुक अकाउंट चलाया जा रहा है. इसकी खुद जानकारी संजय झा ने सोशल मीडिया के माध्यम से ही दी है. उन्होंने लोगों से अपील भी की है.

sanjay jha
sanjay jha

By

Published : Jan 25, 2021, 9:08 AM IST

पटना:साइबर अपराधी रोज नए-नए तरीकों से लोगों को ठग रहे हैं. कभी किसी के अकाउंट से पैसे की निकासी हो जाती है. तो किसी के क्रेडिड कार्ड से शॉपिंग कर ली जाती है.

ये भी पढ़ें - सजग रहने पर ही रुकेगा साइबर फ्रॉड, आर्थिक अपराध ईकाई ने जारी किया जागरूकता कैलेंडर

साइबर ठग से बिहार के नेता भी नहीं अछूते रहे हैं. जदयू नेता व पूर्व मंत्री संजय झा का फेक फेसबुक अकाउंट चलाया जा रहा है. इस बाबत उन्होंने पुलिस को सूचित भी किया है. संजय झा ने ट्वीट किया, ''आवश्यक सूचना: कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा मेरे नाम व तस्वीर का इस्तेमाल कर फेसबुक पर फेक अकाउंट चलाया जा रहा है. अनुरोध है कि ऐसी संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मुझे दें और सिर्फ मेरे ऑफिशियल फेसबुक पेज http://facebook.com/SanjayJhaJDU/ से जारी पोस्ट और मैसेज पर भरोसा करें, @bihar_police.''

बता दें कि इससे पहले बिहार के पूर्व मंत्री जय कुमार सिंह का फेक आईडी बनाकर फेसबुक पर लोगों से धन उगाही करने की कोशिश की थी. हालांकि, जानकारी मिलते ही जय कुमार सिंह ने विशेषज्ञों से राय ली और पुलिस को सूचना दी. जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन का भी फेक एकाउंट बनाया गया था.

ये भी पढ़ें - साइबर फ्रॉड के शिकार हो रहे जदयू नेता, पूर्व मंत्री की फेक आईडी बनाकर धन उगाही की कोशिश

ABOUT THE AUTHOR

...view details