पटना: बिहार में सातवें चरण के शिक्षक नियोजन (Demand For Seventh Phase Teachers Recruitment in Bihar) की तिथि घोषित करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों को आंदोलन लंबे समय से चल रहा है. आंदोलनकारी जल्द से जल्द सातवें चरण की विज्ञप्ति जारी करने की मांग कर रहे हैं. आज उन्होंने शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी का पुलला फूंका (Candidates burnt Bihar Education Minister effigy). CTET और BTET उत्तीर्ण आंदोनकारियों राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. उन्होंने कहा कि अगर सरकार हमारी बात नहीं मानती है जो उग्र प्रदर्शन किया जायेगा.
ये भी पढ़ें: पटना में शिक्षक अभ्यर्थियों ने RJD प्रदेश अध्यक्ष से की मुलाकात, बोले जगदानंद- 'हम आपके साथ'
उग्र प्रदर्शन की चेतावनी:अभ्यर्थियों का कहना है कि हम लोग गर्दनीबाग धरना स्थल पर अनिश्चितकालीन धरना दिया. बीजेपी, जेडीयू और आरजेडी कार्यालय में नौकरी की भीख भी मांगी. इसके बावजूद सरकार ने हमारी बातों को अनसुना किया है. तब जाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी का पुतला दहन किया गया. इतने से भी सरकार अगर हमारी बातों को नहीं सुनती है तो आने वाले समय में सभी अभ्यर्थी मिलकर उग्र प्रदर्शन करेंगे.