बिहार

bihar

ETV Bharat / city

CTET और BTET उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने फूंका शिक्षा मंत्री का पुतला, शिक्षक नियोजन की तिथि घोषित करने की मांग की

सातवें चरण के शिक्षक नियोजन (Teachers Recruitment In Bihar) की तिथि घोषित करने की मांग को लेकर CTET और BTET उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने बिहार के शिक्षा मंत्री का पुतला फूंका. छात्रों का कहना है कि बार-बार मांग के बावजूद सरकार तिथि घोषित नहीं कर रही है. पढ़ें पूरी खबर.

शिक्षक नियोजन की तिथि घोषित करने की मांग
शिक्षक नियोजन की तिथि घोषित करने की मांग

By

Published : May 14, 2022, 4:12 PM IST

पटना: बिहार में सातवें चरण के शिक्षक नियोजन (Demand For Seventh Phase Teachers Recruitment in Bihar) की तिथि घोषित करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों को आंदोलन लंबे समय से चल रहा है. आंदोलनकारी जल्द से जल्द सातवें चरण की विज्ञप्ति जारी करने की मांग कर रहे हैं. आज उन्होंने शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी का पुलला फूंका (Candidates burnt Bihar Education Minister effigy). CTET और BTET उत्तीर्ण आंदोनकारियों राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. उन्होंने कहा कि अगर सरकार हमारी बात नहीं मानती है जो उग्र प्रदर्शन किया जायेगा.

ये भी पढ़ें: पटना में शिक्षक अभ्यर्थियों ने RJD प्रदेश अध्यक्ष से की मुलाकात, बोले जगदानंद- 'हम आपके साथ'

उग्र प्रदर्शन की चेतावनी:अभ्यर्थियों का कहना है कि हम लोग गर्दनीबाग धरना स्थल पर अनिश्चितकालीन धरना दिया. बीजेपी, जेडीयू और आरजेडी कार्यालय में नौकरी की भीख भी मांगी. इसके बावजूद सरकार ने हमारी बातों को अनसुना किया है. तब जाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी का पुतला दहन किया गया. इतने से भी सरकार अगर हमारी बातों को नहीं सुनती है तो आने वाले समय में सभी अभ्यर्थी मिलकर उग्र प्रदर्शन करेंगे.

शिक्षक नियोजन की तिथि घोषित करने की मांग

अभ्यर्थियों का कहना है कि सरकार हमारी मांगों को अनसुना कर रही है. हमलोग लगातार धरने पर हैं. सरकार सुन नहीं रही है. आज हमलोगों ने शिक्षा मंत्री का पुतला जलाया है. अगर सरकार नहीं सुनती है तो आगे बड़ा आंदोलन पूरा बिहार में करेंगे. इसकी रूपरेखा जल्द ही तय होगी. हम अभी भी सरकार से मांग कर रहे हैं कि सातवें चरण के नियोजन तिथि जल्द से जल्द घोषित करे.

ये भी पढ़ें: बीजेपी कार्यालय के बाहर शिक्षक अभ्यर्थियों का हंगामा, कहा- जल्द घोषित हो शिक्षक नियोजन की तिथि

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details