बिहार

bihar

ETV Bharat / city

विधानसभा में खाली बोतल मामले में बोले मुख्य सचिव- 'सत्र के दौरान रहती है कड़ी सुरक्षा, पूरे मामले की कर रहे जांच' - बिहार में शराबबंदी

बिहार विधानसभा में शराब की खाली बोतल (Empty Bottle found in Bihar Assembly) मिलने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले को लेकर मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण (CS Tripurari Sharan) ने कहा कि 'जब विधानसभा की कार्यवाही चलती है, तभी सुरक्षा सख्त रहती है, लेकिन हम लोग पूरे मामले की जांच कर रहे हैं.'

मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण का बयान
मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण का बयान

By

Published : Nov 30, 2021, 7:21 PM IST

पटना: बिहार विधानसभा परिसर में शराब की खाली बोतल (Liquor Bottle in Bihar Assembly) मिलने के बाद बखेड़ा खड़ा हो गया. इस मामले को लेकर विपक्ष (Opposition) ने सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर हमलावर हो गया. जिसके बाद खुद नीतीश कुमार ने इसे गंभीर मामला बताया है. विधानसभा में यह मामला तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने उठाया.

ये भी पढ़ें-बिहार में 'बोतल' पर फुल सियासत! 'मेरा-तेरा... तेरा मेरा', आखिर शराबबंदी है किसकी?

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने डीजीपी एस के सिंघल (DGP S K Singhal) और मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण (CS Tripurari Sharan) को बुलाकर जांच का आदेश दिया है. सीएम नीतीश के निर्देश के बाद दोनों अधिकारी जांच के लिए विधानसभा भी पहुंचे. इस दौरान मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण (CS Tripurari Sharan on Liquor empty bottle case) ने कहा कि ''जब विधानसभा की कार्यवाही चलती है तभी सुरक्षा सख्त रहती है, लेकिन जब कार्यवाही नहीं चलती है तो उस तरह के सुरक्षा इंतजाम नहीं रहते हैं, लेकिन पूरे मामले की हम लोग जांच कर रहे हैं. आखिर विधानसभा में कौन लोग शराब लेकर आए हैं.''

देखें रिपोर्ट

बता दें कि बिहार विधानसभा परिसर से खाली शराब की बोतलें मिली हैं. जिसने एक बार फिर बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban in Bihar) की पोल खोलकर रख दी है. इसके बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सरकार पर हमला बोलते हुए सीएम नीतीश से इस्तीफा मांगा हैं.

ये भी पढ़ें-बिहार में 'बोतल' पर नाचती सियासत, तेजस्वी के आरोप पर बोले CM नीतीश- बर्दाश्त नहीं... जांच होगी

तेजस्वी ने नीतीश सरकार पर हमला (Tejashwi attack on Nitish Government) किया है और कहा कि ''नीतीश कुमार की शराबबंदी पूरी तरह फेल है. पुलिस की मिलीभगत से बिहार में शराब का कारोबार (Liquor Business in Bihar) चल रहा है. नीतीश कुमार को यह बताना चाहिए कि बिहार विधानसभा में जहां वह बैठे हैं, वहां शराब की बोतलें कैसे पहुंचीं. नीतीश कुमार को नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए तत्काल इस्तीफा देना चाहिए.''

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details