बाढ़: गुरु पूर्णिमा के पावन मौके पर आज बाढ़ के विभिन्न गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. बड़ी संख्या में लोगों ने गंगा के पवित्र जल में श्रद्धा, आस्था और विश्वास की डुबकी लगाई. सुबह से ही इलाके के तमाम गंगा घाटों पर लोगों का तांता लगा रहा. हर तरफ गंगा घाटों पर आस्था की रौनक देखी गयी.
गुरु पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी
श्रद्धालुओं ने गंगा नदी में स्नान कर देश में सुख, शांति और तरक्की की मंगल कामना की. साथ ही वैश्विक कोरोना वायरस से विश्व को मुक्त करने के लिए भगवान भास्कर की पूजा-अर्चना भी की. गुरु पूर्णिमा के मौके पर मोकामा, बाढ़, बख्तियारपुर में दूर-दूर से लोगों का आगमन हुआ. हर तरफ गंगा नदी में भक्ति का सैलाब उमड़ पड़ा.
श्रद्धालुओं में कोरोना का कोई भय नहीं
बाढ़ अनुमंडल उमानाथ घाट पर भी सुबह से सैकड़ों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. लोगों में कोरोना जैसी वैश्विक महामारी का कोई असर नहीं दिखा. सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर गंगा स्नान कर रहे हैं.