पटना:पहले सावन का महीना आते ही शिव मंदिरों में भक्तों का तांता लगा रहता था. हालांकि इस वर्ष कोरोना संक्रमण (Corona Infection) को लेकर जिला प्रशासन ने मंदिरों को खोलने की इजाजत नहीं दी है. इसके बावजूद दूसरे सोमवार को राजधानी पटना के कई इलाकों के मंदिरों में भगवान शिव (LORD SHIVA) को बेलपत्र और जल अर्पित करने वालों की भारी भीड़ देखी गयी. बम-बम भोले और जय शिव-जय शिव के जयकारे से माहौल भक्तिमय हो गया.
ये भी पढ़ें: सीएम का भगवान भोलेनाथ से है गहरा लगाव, इस मंदिर में जरूर आते हैं दर्शन के लिए
राजधानी पटना में पहली सोमवारी पर मंदिरों में भक्तों की विशाल भीड़ उमड़ी थी. दूसरी सोमवारी को भी पटना के मंदिरों में संक्रमण के भय को किनारे रख कर अच्छी-खासी संख्या में लोग भोले बाबा के दरबार में पहुंचे. गौरतलब हो कि सावन में भगवान शंकर की पूजा होती है. कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने धार्मिक स्थलों को नहीं खोलने का आदेश दिया था. इसके बावजूद कुछ एक मंदिर अभी भी खुले हुए हैं. उन मंदिरों में भक्त भगवान शंकर की पूजा-अर्चना कर रहे हैं.
इधर, जमुई में दूसरी सोमवारी पर अहले सुबह से ही श्रद्धालु मंदिरों में पहुंचने लगे. हालांकि लगातार दुसरे वर्ष इस बार भी कोरोना वैश्विक महामारी के कारण सरकार की ओर से धार्मिक स्थलों पर पूजा अर्चना करने की मनाही है लेकिन श्रद्धालुओं के सैलाब के आगे गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ती दिखी. श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिरों और शिवालयों में उमड़ पड़ी.