पटना: इस साल के अंतिम और पूर्ण सूर्य ग्रहण को देखने के लिए राजधानी के साइंस सेंटर पर लोगों का जमावड़ा लगा हुआ है. श्री कृष्ण विज्ञान सेंटर पर लोग अपने बच्चों के साथ पहुंचकर सूर्य ग्रहण को देख रहे हैं.
श्री कृष्ण विज्ञान केंद्र में लोगों की भीड़ विज्ञान केंद्र में खास व्यवस्था
श्री कृष्ण विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक ने बताया कि सूर्य ग्रहण को खुली आंखों से नहीं देखना चाहिए. ऐसे में आंख पर प्रभाव पड़ सकता है. सूर्य ग्रहण के समय टेलीस्कोप या सनग्लास के माध्यम से ही सूर्य को देखना चाहिए. इसको लेकर सेंटर मैनेजमेंट ने भी सूर्य ग्रहण देखने की व्यवस्था की है. सेंटर परिसर में सूर्य ग्रहण देखने के लिए सनग्लास दिया जा रहा है. साथ ही यहां टेलीस्कॉप भी लगाया गया है, ताकि लोग सूर्यग्रहण को देख सकें.
ग्लास से सूर्य ग्रहण को देखते लोग सूर्यग्रहण देखने आए लोग काफी उत्सुक
सूर्य ग्रहण को देखने के लिए श्रीकृष्ण विज्ञान केंद्र पहुंचे लोगों में काफी उत्सुकता देखने को मिली. लोग अपने बच्चों के साथ भी विज्ञान केंद्र पहुंच रहे हैं. लोगों ने बताया कि वे इस विज्ञान केंद्र में बच्चों के साथ इसलिए आए हैं, ताकि बच्चे सूर्य ग्रहण के बारे में जान सके. यहां बच्चों में भी काफी उत्साह देखने को मिला.
श्री कृष्ण विज्ञान केंद्र में लोगों का जमावड़ा वैज्ञानिक की लोगों से अपील
वैज्ञानिकों की लोगों से अपील है कि सूर्य ग्रहण को अपनी खुली आंखों से न देखें. इससे आंखों की रोशनी जा सकती है. क्योंकि इस समय सूर्य में काफिर तेज होता है, जिससे हमारी आंख की रेटिना प्रभावित हो जाती है. वैज्ञानिक ने सूर्य ग्रहण को टेलीस्कोप, सनग्लास, पानी के छांव या छलनी के माध्यम से देखने को कहा.
यह भी पढ़ें-पटना: साल का अंतिम सूर्य ग्रहण शुरू, बंद किए गए सभी मंदिरों के पट